Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Diwali Sale 2023: जहरीले होती हवा के बीच लेनी है...

Flipkart Big Diwali Sale 2023: जहरीले होती हवा के बीच लेनी है साफ एयर तो तगड़ी छूट के साथ इन डिवाइस को अभी बनाएं अपना

Date:

Related stories

Flipkart Big Diwali Sale 2023: देशभर में सर्दी की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं तो आपको जहरीली प्रदूषण की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा होगा। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपको खुशी हो सकती है। दरअसल फेमस शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Diwali Sale 2023 जारी है। इसमें प्रदूषण से बचाने वाले डिवाइस को कम दाम पर बेचा जा रहा है। देखें डिटेल।

Humidifier Air Purifier पर ऑफर

फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर Evrum Humidifier Manual Air Purifier for Home Office yoga Adults and Baby Bedroom Portable Room Air Purifier  (White) को 1999 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। मगर इसे 60 फीसदी की छूट के साथ 799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Room Air Purifier पर डील

शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर acerpure AP551-50W Portable Room Air Purifier  (White) को 21999 रुपये में दिखाया जा रहा है। हालांकि, इसे 75 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 5457 रुपये में अपना बनाया जा सकता है।

N99 मास्क पर ऑफर

फ्लिपकार्ट पर Vaghani 100Pcs Black Polluation Pharmaticul Mask With Nose Pin 3 Ply Polluation Pharmaticul Mask 100 Pcs ( Black )( 75 Gsm )( Export Quality)) Surgical Mask With Melt Blown Fabric Layer  (Black, Free Size, Pack of 100, 3 Ply) को 999 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 79 फीसदी की छूट के साथ इसे 208 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा इन पर कैशबैक और बैंक ऑफर्स का भी फायदा लिया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories