Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Diwali Sale 2023: iPhone 14 और iPhone 13 की कीमतें...

Flipkart Big Diwali Sale 2023: iPhone 14 और iPhone 13 की कीमतें दिवाली पर हो गई सस्ती, देखें अपने लिए बेस्ट डील

Date:

Related stories

Flipkart Big Diwali Sale 2023: दिवाली के मौके पर आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट की वजह से चाहत पूरी नहीं हो पा रही है तो अब मायूस होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 और iPhone 13 को भारी डिस्काउट्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। हम यहां इन फोन्स के ही ऑफर्स के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।

iPhone 14 पर कितने प्रतिशत की छूट

iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 18 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जिस वजह से इसकी कीमत काफी कम हो गई है। इसे फिलहाल 56999 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है हालांकि, इसकी असली कीमत 69900 रुपये है। इस हिसाब से देखा जाए तो लगभग 12000 रुपये की बचत हो रही है।

स्पेसिफिकेशन iPhone 14
रियर कैमरा12MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
डिस्प्ले6.1 इंच
प्रोसेसरA15 Bionic Chip, 6 Core Processor
स्टोरेज128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 16
बैटरी क्षमता 3279mAh

iPhone 13 पर 13 प्रतिशत की छूट

iPhone 13 को भी यहां असली कीमत से कम में लिया जा सकता है। इस फोन को दिवाली सेल के दौरान 13 प्रतिशत की छूट के साथ आप घर ला सकते हैं। इसकी असली कीमत 59900 रुपये है लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 51999 रुपये है। इस पर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का भी लाभ लिया जा सकता है।

फीचर्स iPhone 13
स्टोरेज128 GB ROM
डिस्प्ले15.49 cm (6.1 inch) Super Retina XDR Display
कैमरा12MP + 12MP बैक कैमरा, 12MP Front Camera
प्रोसेसरA15 Bionic Chip Processor
बॉक्सiPhone, USB-C to Lightning Cable, Documentation
सिमDual Sim
इंटरनल स्टोरेज128 GB
नेटवर्क5G, 4G, 3G, 2G

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories