Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Dussehra Sale 2023: ठंड की शुरुआत में करें बंपर छूट...

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: ठंड की शुरुआत में करें बंपर छूट वाली शॉपिंग, 75% तक के डिस्काउंट पर खरीदें गीजर और रूम हीटर

Date:

Related stories

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: इस नवरात्रि के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का दौर काफी बढ़ जाता है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करने का शौक रखते हैं तो आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना चाहिए। फ्लिपकार्ट की साइट पर बिग दशहरा सेल 2023 शुरू हो चुकी है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की ठंड का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में आप इस खबर में सर्दियों में काम आने वाले कुछ खास प्रोडक्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इन पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आगे पढ़ें पूरी खबर।

Orient Electric वाटर हीटर पर डील

फ्लिपकार्ट सेल में Orient Electric 25 L Storage Water Geyser (Cronos Pro, White) को 13490 रुपये में दिखाया जा रहा है। मगर इस पर 59 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में इसका प्राइस कम होकर 5399 रुपये रह जाता है। इसे खरीदने पर आपको 8091 रुपये की सेविंग हो सकती है।

GESTOR BLAZE Neo Silent With Led पर ऑफर

शॉपिंग साइट पर सेल के दौरान GESTOR BLAZE Neo Silent With Led Power Indicator & Powerfull Copor Motor Blower Fan Room Heater को 3490 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इस पर 75 फीसदी की भारी भरकम छूट मिल रही है। इसकी कीमत गिरकर 849 रुपये रह जाती है। इस पर 2641 रुपये की बचत हो सकती है।

NOVA Submersible NIH 425 Instant Heat पर डील

फ्लिपकार्ट पर NOVA Submersible NIH 425 Instant Heat 1500 W Immersion Heater Rod  (Water) को 899 रुपये में बिक्री के लिए शो किया जा रहा है, मगर इस पर 52 परसेंट का डिस्काउंट दे रहे हैं। इस तरह से इसकी कीमत कम होकर 425 रुपये रह जाती है। इसे खरीदने पर आपको 474 रुपये की सेविंग हो सकती है।

ये है खास नोट

इसके साथ ही इन सभी डील्स पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही स्टोरेज वाटर गीजर पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको साइट की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। सेल के दौरान ये ऑफर्स कभी भी सोल्ड आउट हो सकते हैं। ऐसे में इनका लाभ लेने से पहले सही से इनकी जांच कर लें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories