Sunday, December 22, 2024
HomeटेकFlipkart Big Dussehra Sale 2023: Google Pixel 7 Series पर मिल रही...

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: Google Pixel 7 Series पर मिल रही 21000 की छूट, जल्दी मारें मौके पर चौका

Date:

Related stories

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर बिग दशहरा सेल चल रही है। इसमें तमाम ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही हैं। जो लोग कम दाम में Google Pixel 7 Series को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनके लिए ये शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि सेल में सीरीज के तहत आने वाली तीनों मॉडल्स पर Google Pixel 7 Pro, Google Pixel 7 और Google Pixel 7a पर गजब की छूट प्रदान की जा रही हैं। चलिए फ्लिपकार्ट पर मिले रहे इन ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

Google Pixel 7 Pro पर ऑफर

इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 24 प्रतिशत की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। Hazel, 128 GB स्टोरेज फोन को यहां से 63999 रुपये में ले सकते हैं हालांकि इसकी असली कीमत 84999 रुपये लिस्टेड है। इस पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ लिया जा सकता है। अगर आपके पास कोटक बैंक का कार्ड है तो ये ऑफर मिल सकता है।

फीचर्स Google Pixel 7 Pro
प्रोसेसर Google Tensor G2
कैमरा 50MP + 48MP + 12MP, 10.8MP Front Camera
बैटरी4926 mAh
डिस्प्ले 6.7 inch Quad HD+
रैम और स्टोरेज 12 GB RAM, 128 GB ROM

Google Pixel 7 भी मिल रहा है सस्ते में

पिक्सल 7 सीरीज के तहत आने वाले इस हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल के मौके पर ऑफर्स के साथ घर ला सकते हैं। इस फोन को 28 फीसदी की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन की कीमत 59999 रुपये है लेकिन प्रभावी कीमत 42999 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो इस पर लगभग 19000 रुपये की छूट मिल रही है।

स्पेसिफिकेशन Google Pixel 7
प्रोसेसर Google Tensor G2 
कैमरा 50MP + 12MP, 10.8MP Front
बैटरी4270 mAh
रैम और स्टोरेज 8 GB RAM, 128 GB ROM
डिस्प्ले 6.7 इंच Quad HD+

Google Pixel 7a पर 18% की छूट

Google Pixel 7a (Charcoal 8 GB RAM+128 GB) वेरिएंट को 18 प्रतिशत की छूट के साथ लिया जा सकता है। इसकी 43999 रुपये की बजाय ऑफर के साथ 35999 रुपये में लिस्टेड है। यानी इस लगभग 8000 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। साथ ही इस फोन को लेने वाले ग्राहकों के लिए एक्सचेंज की सुविधा भी मिल रही है। अगर आपके पास पुरान फोन है जो ठीक-ठाक कंडीशन में है तो इसके लिए 29349 रुपये मिल सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन Google Pixel 7a
रैम और स्टोरेज 8 GB RAM, 128 GB ROM
प्रोसेसर Tensor G2
बैटरी4300 mAh
डिस्प्ले 6.1 inch, Full HD+
कैमरा 64MP (OIS) + 13MP, 13MP Front

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories