Monday, December 23, 2024
HomeटेकREDMI Note 12 स्मार्टफोन पर flipkart दे रहा इतनी भारी छूट, देखते...

REDMI Note 12 स्मार्टफोन पर flipkart दे रहा इतनी भारी छूट, देखते ही यूजर्स में खरीदने की मची लूट!

Date:

Related stories

REDMI Note 12: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर REDMI Note 12 स्मार्टफोन को आप काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट आप कम कीमत में ले सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं जिससे इस फोन की कीमत और कम हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर की डीटेल्स और इसकी कीमत और ऑफर की जानकारी के बारे में।

ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर

REDMI Note 12 की स्पेसिफिकेशन

REDMI Note 12 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट औऱ FHD+ रेसोल्यूशन वाला SuperAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 5GB वर्चुअली एक्सपेंडेबल RAM का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। पावर देने के लिए REDMI Note 12 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन Android 13 और MIUI 14 ओएस पर काम करता है।

Smartphone REDMI Note 12
SOC Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 (6 nm)
OS Android 12, MIUI 13
MAIN CAMERA 48 MP, f/1.8, (wide), PDAF
8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide), 1/4″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA Single 13 MP, f/2.5, (wide),
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 33W wired, 50% in 22 min (advertised)
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G

 

Redmi Note 12 4G की कीमत और ऑफर

Redmi Note 12 4G दो स्टोरेज वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है। वहीं इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को आप 16999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन क्रमश: 18999 रुपये और 20999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड़ हैं। इस फोन को अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। फोन को 2500 रुपये महीने की No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। Flipkart पर इस फोन के लिए दिया जा रहा ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर:उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।DNP News Networkया राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहेDNP News Networkया राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 3: कॉलिंग के साथ हेल्थ का ख्याल रखने वाली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, 8000 की जगह 1999 रुपयें में कैसे खरीदें?

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories