Wednesday, November 20, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: मात्र 549 रुपए में खरीदें चमचमाता हुआ POCO M4 5G...

Flipkart Sale: मात्र 549 रुपए में खरीदें चमचमाता हुआ POCO M4 5G स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं ऑफर्स का लाभ

Date:

Related stories

Flipkart Sale: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप POCO M4 5G स्मार्टफोन के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यह एक 5G स्मार्टफोन तो है ही साथ ही इसमें जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी दी जा रही है। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को बेहद कम कीमतों में खरीदा जा सकता है। आप (Flipkart Sale) फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद 18999 रुपए में मिलने वाले इस स्मार्टफोन को मात्र 549 रुपए में घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इन ऑफर्स का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

ये भी पढ़ें: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

कैसा है Poco M4 5G Smartphone?

Brand Poco
Model Poco M4 5G
Display Size 6.58 Inches
Display Type IPS LCD
Refresh Rate 90 Hz
Display Resolution 1080 x 2400 Pixels
Operating System Android 12 based MIUI 13
Chipset MediaTek Dimensity 700
CPU Octa Core
GPU Mali-G57
Storage 4GB/64GB, 6GB/128GB
Rear Camera 50MP + 2MP
Front Camera 8MP
Battery Capacity 5000 mAh
Battery Type Lithium Polymer

549 रुपए में ऐसे ले जाएं घर

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18999 रुपए लिस्ट की गई है। इस पर 31 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 12999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर 12450 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए नियम और शर्तों पर खरे उतरते हैं और इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठा लेते हैं तो इस स्मार्टफोन को मात्र 549 रुपए में खरीद सकते हैं।

इन ऑफर्स का भी उठा सकते हैं लाभ

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं ले पाते हैं तो आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप 6000 रुपए तक के कैशबैक या कूपन का भी लाभ पा सकते हैं।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

बता दें कि अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की EMI 458 रुपए प्रति माह से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें हुईं लीक, जानें कैसा होगा वनप्लस का पहला टैब

Latest stories