Sunday, December 22, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: 81 फीसदी तक की बचत के साथ खरीदें Smartwatch, सर्दियों...

Flipkart Sale: 81 फीसदी तक की बचत के साथ खरीदें Smartwatch, सर्दियों में हेल्थ मॉनिटरिंग करने में होगी आसानी

Date:

Related stories

Flipkart Sale: धीरे-धीरे सर्दियां बढ़ रही हैं, ऐसे में कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके अलावा भी लोगों को हार्ट और कई अन्य बीमारियां ज्यादा परेशान करती हैं। ऐसे में आप एक अच्छी स्मार्टवॉच से अपनी हेल्थ पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए इस खबर में 3 स्मार्टवॉच पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिन पर बढ़िया डील मिल रही है। फेमस ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) पर शानदार डिस्काउंट के साथ इन्हें बेचा जा रहा है। जानें पूरी डिटेल।

Fastrack Smartwatch पर ऑफर

फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर Fastrack Revoltt FS1|1.83 Display|BT Calling|Fastcharge|110+ Sports Mode|200+ WatchFaces Smartwatch  (Black Strap, Free Size) को 3995 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 62 फीसदी की छूट मिल रही है। इसके बाद इसकी कीमत 1499 रुपये रह जाती है।

Boult Smartwatch पर डील

शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Boult Cosmic R 1.3″HD, BT Calling, 500 Nits, 250+ Watch Faces,Complete Health Track Smartwatch  (Jet Black Strap, Free Size) को 5999 रुपये में दिखाया जा रहा है। हालांकि, इस पर 78 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इसका दाम 1299 रुपये रह जाता है।

AeoFit Atlas Smartwatch पर ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर AeoFit Atlas Bluetooth Calling Smartwatch with 1.8” Display, Voice Assistant & Games Smartwatch  (Black Strap, Regular) को 9999 रुपये में शो किया गया है। मगर इसे 81 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत कम होकर 1844 रुपये रह जाती है।

इस नोट का रखें ध्यान

इन सभी स्मार्टवॉच पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 फीसदी का कैशबैक लिया जा सकता है। साथ ही इन पर EMI और बैंक ऑफर्सर का भी लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि ये ऑफर एक सीमित समय के लिए हो सकता है, शॉपिंग साइट इसमें कभी भी बदलाव कर सकती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories