Home टेक Flipkart Sale: त्योहारों के सीजन में अपनों को दें सस्ते iPhone 15...

Flipkart Sale: त्योहारों के सीजन में अपनों को दें सस्ते iPhone 15 को तोहफा, हजारों की छूट पर करें बुक

Flipkart Sale: iPhone 15 फोन के दामों में गिरावट आ गई है. इस त्योहार के सीजन में हजारों की छूट पर इसे घर ला सकते हैं.

0
iPhone 15 Picture credit google

Flipkart Sale: साल अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है. इसके साथ ही त्योहारों का सीजन आ चुका है. इस दौरान लोग एक- दूसरे को खूब तोहफे दे रहे हैं. अगर आप भी इस भाई दूज अपने प्रियजनों को कुछ खास देना चाहते हैं तो iPhone 15 को दे सकते हैं. ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart Sale पर भारी छूट पर Apple का फोन मिल रहा है. फ्लिपकार्ट से अगर आप इसे बुक करते हैं तो 13301 रुपए की बचत कर सकते हैं.

Flipkart Sale में सस्ता हुआ iPhone 15 फोन

फ्लिपकार्ट इस फोन पर 19 फीसदी की छूट दे रहा है. इस फोन की कीमत 69900 रुपए है. ऑफर के बाद आपको ये 56599 रुपए में पड़ेगा. यहां पर यूजर के 13301 रुपए बचेंगे. इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ 33700 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इसका लाभ भी उठा सकते हैं. इस फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है।

iPhone 15 फोन पर डायनामिक आइलैंड मिल रहा है. इसमें इन्फ्यूज्ड ग्लास और एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम की बॉडी मिल रही है.ये पानी और धूल से बचाता है. 48 MP मेन कैमरा आपको प्रोफेशनल फोटेग्राफी का आनंद देगा. A16 बायोनिक प्रोसेसर मिल रहा है. लंबी बैटरी लाइफ़ के साथ USB-C टाइप चार्जर मिल रहा है.

iPhone 15 के फीचर्स

फीचर्सiPhone 15
स्क्रीन साइज6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले से लैस है.
कैमरा48MP , 12MP, 12MP प्रोफेशनल कैमरा मिल रहा है.
प्रोसेसरA16 Bionic Chip 6 Core पर काम करता है.
स्टोरेज128GB की स्टोरेज मिल रही है.
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
सिमDual Sim(Nano + eSIM) की सुविधा मिलती है.

Apple iPhone 15 पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। इसलिए इसका लाभ जल्द से जल्द बुक करके उठा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version