Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: iPhone 14 Pro फोन को 45000 रुपये की कम...

Flipkart Sale: iPhone 14 Pro फोन को 45000 रुपये की कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

12GB रैम व 50MP कैमरे के साथ आपका दिल जीतने आ रहा Google Pixel 8 और 8 Pro, जानें इनके लीक डिटेल्स

Google Pixel 8 and 8 Pro: गूगल के पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर टेक बाजार में खूब सुर्खियां बन रही हैं। इसको लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने इस मॉडल को बाजार में उतार सकती है। अब इस संबंध में इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आने लगे हैं।

iPhone 14 Pro: अगर आप iPhone 14 Pro स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर यह फोन भारी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसके बाद इस फोन की कीमत में से करीब 45000 रुपये तक कम हो जाएंगे। iPhone लवर्स इस फोन को तीन 128GB/512GB और 256GB अलग-अलग वेरिएंट में खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में और कैसे इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

iPhone 14 Pro की स्पेसिफिकेशन

Model iPhone 14 Pro
Proseccor Apple A16 Bionic (4 nm)
Display 6.1 inches LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz, HDR10, Dolby Vision, 1000 nits (typ), 2000 nits (HBM)
MAIN CAMERA 48 MP, f/1.8, 24mm (wide)
12 MP, f/2.8, 77mm (telephoto)
12 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA 12 MP, f/1.9, 23mm (wide)
BATTERY Li-Ion 3200 mAh, non-removable (12.38 Wh)
Charging Wired PD2.0, 50% in 30 min (advertised)
15W wireless (MagSafe)
7.5W wireless (Qi)
NETWORK GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

 

iPhone 14 Pro की कीमत

Flipkart पर iPhone 14 Pro तीन अलग-अलग 128GB/512GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें 128GB वेरिएंट 5 फीसदी छूट के साथ 122999 रुपये में मिल रहा है, तो वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट 4 प्रतिशत की छूट पर 152999 रुपये में और 1TB स्टोरेज वेरिएंट 3% की छूट के साथ 172999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन हम आपको इसके 128GB वेरिएंट वाले स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप इसे 45448 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं?

iPhone 14 Pro को ऐसे खरीदें कम कीमत पर

iPhone 14 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट Flipkart पर 129900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन 5 फीसदी छूट के साथ ये 122999 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 27 हजार रूपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। वहीं इस फोन की पेमेंट आप अगर Axis Bank Credit Card व Citi Bank Credit Card और EMI ट्रांसेक्शन के द्वारा करते हैं तो आपको इस पर 10 फीसदी का अन्य डिस्काउंट भी मिल सकता है। इन तीनो ऑफर की शर्तों को अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आपको इस फोन पर कुल मिलाकर 45448 रुपये की छूट मिल सकती है। बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है और इसकी समय सीमा खत्म होने के बाद कभी भी बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories