Home टेक Flipkart Sale: iPhone 16, Google Pixel 9 पर बवाल डील, भारी डिस्काउंट...

Flipkart Sale: iPhone 16, Google Pixel 9 पर बवाल डील, भारी डिस्काउंट के साथ इन 3 फोन को घर लाने का आखिरी अवसर!

Flipkart Sale: ऑनलाइन सेल में iPhone 16, Google Pixel 9 पर बवाल डील मिल रही है। साथ ही भारी डिस्काउंट पर इन 3 फोन को सस्ते दाम पर घर ऑर्डर किया जा सकता है।

0
Photo Credit: Flipkart India

Flipkart Sale: कम कीमत पर आईफोन खरीदने के लिए अक्सर लोग इधर-उधर भागते रहते हैं। अगर आप भी एप्पल iPhone के दीवाने हैं तो आपको यह खबर खुश कर सकती है। फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 16 से लेकर Google Pixel 9 स्मार्टफोन तक को एमआरपी से कम दाम पर बेचा जा रहा है। साथ ही अन्य 3 फोन को भी धांसू डील पर खरीदने का अंतिम मौका है, चलिए जानते हैं ऑफर्स की डिटेल।

Flipkart Sale में 12% सस्ता हुआ iPhone 16

Apple iPhone 16 प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो बिना देर किए फ्लिपकार्ट सेल में पहुंच जाएं। आपको 12% की छूट पर यह शानदार डिवाइस मिल जाएगा। इसका दाम 79900 रुपये बताया जा रहा है, मगर डील में इसे 69900 रुपये देकर अपना बनाया जा सकता है।

स्पेक्सApple iPhone 16
डिस्प्ले6.1 इंच
प्रोसेसरApple A18
बैटरी3561 mAh
रियर कैमरा48 MP + 12 MP
सेल्फी कैमरा12 MP
Flipkart Sale
Photo Credit: Flipkart India

Flipkart Sale में Google Pixel 9 पर 6% का डिस्काउंट

Google Pixel 9 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल 6% के डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। साइट पर इसका दाम 79999 रुपये दिखाया जा रहा है, मगर डील में इसे 74999 रुपये चुकाने होंगे। इस ऑफर में हजारों रुपये की सेविंग की जा सकती है।

स्पेक्सGoogle Pixel 9
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
बैटरी4700 mAh
रियर कैमरा50 MP + 48 MP
सेल्फी कैमरा10.5 MP
Photo Credit: Flipkart India

iQOO 12 पर 7% की छूट लें

iQOO 12 फोन को Flipkart Sale में गजब ऑफर के साथ शोकेस किया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को 7% की छूट पर बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर इसकी कीमत 64990 रुपये दिखाई जा रही है। हालांकि, इसे 59990 रुपये खर्च करके अपना बनाया जा सकता है।

स्पेक्सiQOO 12
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 50 MP + 64 MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Flipkart India

Vivo T3 Pro 5G फोन 23% हुआ सस्ता

Vivo T3 Pro 5G मोबाइल को Flipkart Sale में 23% सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे 22999 रुपये के साथ ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, इसकी असली कीमत 29999 रुपये निर्धारित की गई है। ऐसे में आप इस शानदार डिवाइस को अच्छी-खासी डील पर खरीद सकते हैं।

स्पेक्सVivo T3 Pro 5G
डिस्प्ले6.77 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
बैटरी5500 mAh
रियर कैमरा50 MP + 8 MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Flipkart India

REDMI 13c 5G को 26% कम दाम पर खरीदें

REDMI 13c 5G फोन काफी धाकड़ डील पर लिस्ट किया गया है। Flipkart Sale में इसे 26% कम दाम पर उतारा गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत 13999 रुपये रखी गई है। मगर डील के तहत इसे 10297 रुपये पर ऑर्डर कर सकते हैं।

स्पेक्सREDMI 13c 5G
डिस्प्ले6.74 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100 Plus
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 0.08 MP
सेल्फी कैमरा5MP
Photo Credit: Flipkart India

फ्लिपकार्ट सेल से मिल सकते हैं कई अन्य फायदें

अगर आप Flipkart Sale से इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको सीधे तौर पर छूट मिलेगी। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिल सकता है। मगर इसके लिए कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का होना जरूरी है। वरना यह अतिरिक्त फायदा नहीं मिल पाएगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version