Tuesday, November 19, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: चिपचिपाती गर्मी से राहत देने वाला Hindware का Smart कूलर...

Flipkart Sale: चिपचिपाती गर्मी से राहत देने वाला Hindware का Smart कूलर हुआ 54% सस्ता

Date:

Related stories

Flipkart Sale: मानसून के कारण चिपचिपा मौसम होने लगा है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप इससे राहत पाना चाहते हैं और एक कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये डील जरुर जान लीजिए, क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart Sale पर 90 लीटर का Hindware Smart Appliances कूलर भारी छूट पर मिल रहा है.

Flipkart Sale में सस्ता हुआ Hindware Smart Appliances कूलर

इस कूलर पर फ्लिपकार्ट 54 फीसदी की छूट दे रहा है. इस ऑफर के बाद आपको ये 21990 रुपए वाला कूलर 9999 रुपए में मिलेगा. यहां पर आपके 11991 रुपए बचेंगे. इस पर कई सारे बैंक ऑफर्स और डील्स भी मिल रही हैं. जिनका लाभ उठाकर आप इस कूलर को सस्ते में घर ला सकते हैं. ये Hindware Smart Appliances का 90 लीटर वाला Desert Air Cooler है , जो कि आपको चिपचिपाती हुई गर्मी से राहत देगा.

Hindware कूलर के फीचर्स

फीचरHindware Smart Appliances कूलर
क्षमता90 लीटर की क्षमता के साथ आता है.
हवा40 ft Air Throw देता है.
टायर5 Castor Wheels टायर्स के साथ आता है.
कूलिंग मीडियाHoneycomb की कूलिंग मीडिया मिलती है.
स्पीड बट3 स्पीड बटन दिए गए है.
स्पीड कंट्रोलHigh, Medium, Low स्पीड कंट्रोल मिलते हैं.
मोडCooling Mode, Swing Mode
ऑपरेटिंग मोड मिलते हैं.
मोटर1350 RPM की मोटर स्पीड मिलती है.
बॉडीप्लास्टिक की बॉडी मिलती है.

Hindware Smart Appliances कूलर पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories