Flipkart Sale: यूजर्स जब फोन खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले वह ई-कॉमर्स साइट्स को चैक करना शुरू करते हैं क्योंकि यहां उन्हें ऑफर्स का इंतजार रहता है। जिस फोन को ग्राहक लेने का मूड बनाते हैं वह सेल वगैरह में काफी सस्ता मिल जाता है। अब ऐसे में फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल का बिगुल बजने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है। लेकिन उससे पहले ही यहां यूजर्स के चहेते iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमतें काफी कम हो गई हैं। हम यहां जान रहे हैं कि इस किन-किन बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर छूट मिल रही है।
इस बैंक के कार्ड मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट
आईफोन के इस मॉडल को अगर आप लेते हैं तो सीधे तौर पर आपकी 4901 रुपये की बचत हो जाएगी। क्योंकि इस पर 7 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। भले ही प्रतिशत कम है लेकिन मिलने वाला डिस्काउंट हजारों में है। इस फोन की असल कीमत यहां पर 69900 रुपये है लेकिन आपको सिर्फ ऑफर कटने के बाद 64999 रुपये ही चुकाने होंगे। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है और 4000 रुपये की छूट एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर तत्काल में मिल सकती है। इस नॉ कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी ग्राहकों के लिए खुला है। इसे 2709 रुपये की मासिक ईएमआई पर फेस्टिव सीजन में आप ले सकते हैं।
एक्सचेंज का भी मिल सकता है लाभ
आईफोन 14 (iPhone 14) के इस मॉडल को लेने वाले कस्टमर्स के लिए एक्सचेंज का भी ऑप्शन खुला हुआ है। अगर आपके पास कोई पुरान फोन है तो उसकी आपको यहां 33600 रुपये तक की कीमत मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए आपके फोन को फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन से गुजरना होगा। अगर फोन सही रहता है तो ये कीमत आपको मिल जाएगी।
iPhone 14 में मिलने वाले स्पेक्स
कीमत और ऑफर्स के बाद इसके स्पेक्स को देखें तो फोन में Super Retina XDR 6.1 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है। इसमें A15 Bionic चिपसेट मिलता है जो 6 कोर के साथ आता है और फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं तो सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया जाता है।
स्पेसिफिकेशन | iPhone 14 |
स्टोरेज ऑप्शन | 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी |
प्रोसेसर | 6 कोर वाला A15 Bionic चिपसेट |
रियर कैमरा | 12MP+12MP |
डिस्प्ले | Super Retina XDR 6.1 इंच |
ऑपरेटिंग सिस्टम | iOS 16 मिलता है। |
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।