Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को 5333 रुपये में खरीदने का...

Flipkart Sale: Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को 5333 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

Nothing Phone (1): पिछले साल लॉन्च किए गए Nothing Phone (1) ने अपने डिजाइन की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद से इस स्मार्टफोन की सेल भी काफी हुई थी और कंपनी जल्द ही इसके अपग्रेड वर्जन Nothing Phone 2 को लॉन्च कर सकती है। मगर इससे पहले Nothing Phone (1) को अच्छे डिस्काउंट पर सेल किया जा रहा है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 21 फीसदी डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो देखिए इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारियां।

ये भी पढ़ें: Rapz ने लॉन्च की 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Smartwatch और टॉर्च वाले TWS, देखते ही ललचाएगा मन

Nothing Phone (1) की स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 778G+ चिपसैट, 33W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की (Qi) वायरलेस चार्जिंग व 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 12 5G बैंड, Bluetooth 5.2, dual-band Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई हैं।

Smartphone Nothing Phone (1)
Processor Qualcomm Snapdragon 778G+ 5G (6 nm)
Display 6.55 inches OLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 700 nits (peak)
MAIN CAMERA 50 MP, f/1.9, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, AF
SELFIE CAMERA 16 MP, f/2.5, (wide),
BATTERY Li-Ion 4500 mAh, non-removable (17.42 Wh)
Charging 33W wired, PD3.0, QC4, 50% in 30 min, 100% in 70 min (advertised)
15W wireless
5W reverse wireless
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass

 

Nothing Phone (1) की कीमत और ऑफर

Flipkart पर Nothing Phone (1) स्मार्टफोन 21 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रहा है और इस फोन का 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट आप 29999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 37999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। इस फोन को SBI Credit Card के EMI Transactions से खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ऐसे ही Flipkart Axis Bank Card के जरिए खरीदने से इस फोन पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस फोन को आप 5333 रुपये महीने की No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाईट कलर ऑप्शन में मिल रहा है। वहीं इसका 8GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट 32499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Flipkart पर Nothing Phone (1) के लिए मिल रहा ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर:उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।DNP News Networkया राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहेDNP News Networkया राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone 14 को 40000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का धांसू मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories