Flipkart Sale: इस वक्त फोन बाजार में मिड रेंज मॉडलों की भरमार है। बहुत सारे लोग 30000 रुपये के भीतर किसी जबरदस्त और टिकाऊ फोन को खोजते रहते हैं। अगर आप भी किसी मिड रेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को ऐसे ही पढ़ते रहें। लोकप्रिय ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर अक्सर कोई बढ़िया ऑफर आता रहता है।
ऐसे में नथिंग फोन Nothing Phone 2a Plus मोबाइल को फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) से कम प्राइस पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें काफी साफ और आकर्षक फोटो आती है। चलिए जानते हैं कि क्या है डील की पूरी जानकारी।
Flipkart Sale में Nothing Phone 2a Plus पर अच्छी डील
स्मार्टफोन मार्केट में नथिंग कंपनी ने अपने फोन के अलग डिजाइन की वजह से लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। अगर आपको भी नथिंग के फोन पसंद हैं तो फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) का लाभ ले सकते हैं। Nothing Phone 2a Plus फोन को 29999 रुपये में शोकेस किया गया है। मगर 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद इसका दाम 26999 रुपये रह जाता है।
ऐसे में इस फोन पर 3000 रुपये की सेविंग हो जाएगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 4.4 स्टार रेटिंग मिली हुई है, जोकि काफी अच्छी मानी जा सकती है। साथ ही इस पर कैशबैक और बैंक ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं। मगर इसके लिए शॉपिंग कंपनी के नियमों को फॉलो करना होगा।
Nothing Phone 2a Plus Specifications
नथिंग के इस फोन में काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और 5000mah की बैटरी आती है। डिवाइस के रियर साइड पर 50MP का डबल कैमरा और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज आती है।
फ्लिपकार्ट से Nothing Phone 2a Plus बुक करें या नहीं?
अगर आप Nothing Phone 2a Plus फोन लेना चाहते हैं इस विकल्प को चुन सकते हैं। हालांकि, सेल का फायदा उठाने से पहले किसी और वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा हो तो वहां से इस फोन को खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।