Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: भारी छूट के साथ मिल रहा है realme Narzo 60...

Flipkart Sale: भारी छूट के साथ मिल रहा है realme Narzo 60 Pro 5G फोन, जल्दी करें नहीं तो निकल जाएगा मौका

Date:

Related stories

Flipkart Sale: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर हमेशा ही किसी न किसी फोन पर छूट चलती रहती है। इन दिनों रियलमी के एक फोन को सस्ते में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बता दें फ्लिपकार्ट पर realme Narzo 60 Pro 5G काफी छूट के साथ मिल रहा है। यहां से खरीददारी करके आप हजारों रुपये की छूट के साथ इस फोन को अपना बना सकते हैं। साथ ही अगर बजट कम है तो आप इसे मासिक ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। हम यहां इस फोन के फीचर्स और इसकी खरीद पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Realme Narzo 60 Pro 5G पर दिए जा रहे हैं झप्परफाड़ ऑफर

रियलमी के इस हैंडसेट को 10 प्रतिशत की छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसकी कीमत वैसे तो 26999 रुपये है लेकिन इसको छूट के बाद 24168 रुपये में आप अपने घर ला सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपये की इंस्टेंट छूट का लाभ भी लिया जा सकता है। साथ ही अगर आपके पास बजट कम है तो इस मासिक ईएमआई के साथ भी घर ला सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलने की भी चांसेस इस डील पर मिल जाते हैं।

Realme Narzo 60 Pro 5G की खूबियां है शानदार

Realme Narzo 60 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज डेटा को सेव रखने के लिहाज से दी जाती है। इसमें बड़ी डिस्प्ले और100-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है साथ ही फोन को पावर देने के लिए बड़ी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फीचर्सRealme Narzo 60 Pro 5G
रैम 8GB+128GB
डिस्प्ले17.02cm, 6.7inch
कैमरा 100MP rear
बैटरी 5000MAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
प्रोसेसर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7050

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories