Sunday, December 22, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: 5000 रुपये से ज्यादा की सेविंग के साथ आज ही...

Flipkart Sale: 5000 रुपये से ज्यादा की सेविंग के साथ आज ही घर लाएं ब्रांडेड कूलर, हाई स्पीड में देगा फर्राटेदार हवा

Date:

Related stories

Flipkart Sale: गर्मी का सीजन जारी है, ऐसे में अगर आप इस आग बरसाती गर्मी को हराने के लिए महंगा एसी लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपके पास पैसा बचाने का एक अच्छा तरीका है। दरअसल, हम इस खबर में आपको बताने वाले कूलर के एक शानदार ऑफर के बारे में, जिसे काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में आपको इस समर सीजन महंगा एसी खरीदने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। जानिए क्या है इस कूलर की खूबियां और डील की फुल डिटेल।

इंडिया की जानी-मानी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट Voltas कंपनी के 36 L Room/Personal Air Cooler  पर एक बढ़िया ऑफर मिल रहा है। इस डील में पैसों की अच्छी-खासी बचत होगी।

Voltas Personal Air Cooler की जानकारी

Voltas कूलर का मॉडल नंबर Delite 36 है। वेबसाइट पर इसे ग्रे और सफेद रंग में दिखाया गया है। कंपनी ने इसका कूलिंग मीडियम Honeycomb रखा है। इसमें 36 लीटर का पानी का टैंक दिया गया है।

मॉडलVoltas Air Cooler
Model NameDelite 36
TypeRoom/Personal
Cooling MediaHoneycomb
Number of Speeds3
Water Tank Capacity36 L
Cooling Coverage Area365 sq.ft
Operating ModeFan Mode
Air Throw Distance23 ft
Ice ChamberYes
Cooler LocationIndoor

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Voltas Personal Air Cooler पर ऑफर डिटेल

वोल्टास कंपनी के इस कूलर को 11390 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इस पर 47 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 5999 रुपये रह जाती है। इस डील में सीधे तौर पर 5391 रुपये की बचत होगी। इसके साथ ही इस डील पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 फीसदी कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है। इसके अलावा इस पर कई बैंक ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस डील को 211 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदने का मौका दे रही है।

इसका भी मिलेगा फायदा

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कूलर को 7 दिनों के अंदर सर्विस सेंटर से रिप्लेस किया जा सकता है, अगर कोई भी खराबी आती है। इसके साथ ही जीएसटी इनवॉयस भी दिया जाएगा। यहां पर आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट का ये ऑफर एक तय समय के लिए भी हो सकता है। फ्लिपकार्ट इसमें कभी भी बदलाव कर सकता है या फिर इसे बंद कर सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories