Sunday, December 22, 2024
HomeटेकFlipkart Sale: SAMSUNG और Vivo समेत इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर देखकर आ...

Flipkart Sale: SAMSUNG और Vivo समेत इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर देखकर आ जाएगा दिल! 15000 से कम में खरीदने की धांसू डील

Date:

Related stories

Flipkart Sale: साल 2023 में अब क्रिसमस और फिर न्यू ईयर आ जाएगा। ऐसे में अगर आप दिवाली पर डिस्काउंट के साथ नया फोन नहीं ले पाएं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल सेल के बाद भी मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) पर 15000 रुपये के अंदर 5 स्मार्टफोन शानदार ऑफर के साथ मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इन पर डील की जानकारी।

SAMSUNG Galaxy M14 5G फोन पर डील

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy M14 5G (Smoky Teal, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन 18990 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 25 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में इसकी कीमत कम होकर 14185 रुपये रह जाती है।

POCO M6 Pro 5G फोन पर ऑफर

फ्लिपकार्ट पर POCO M6 Pro 5G (Power Black, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 16999 रुपये में शो किया गया है। इस पर 27 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसका दाम 12249 रुपये रह जाता है।

REDMI 12 फोन पर खास डील

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर REDMI 12 (Jade Black, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 15999 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 34 फीसदी की अच्छी छूट दी जा रही है। इसकी कीमत गिरकर 10499 रुपये रह जाती है।

Vivo T2x 5G फोन पर शानदार ऑफर

फ्लिपकार्ट पर Vivo T2x 5G (Marine Blue, 128 GB)  (8 GB RAM) फोन को 20999 रुपये में सेल के लिए दिखाया जा रहा है। मगर इस पर 28 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इसका प्राइस 14999 रुपये रह जाता है।

SAMSUNG Galaxy F14 5G फोन पर तगड़ी डील

ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy F14 5G (GOAT Green, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 18490 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 18 फीसदी की छूट दी जा रही है। ऐसे में इसकी कीमत गिरकर 14990 रुपये रह जाती है।

इसके साथ ही इन सभी ऑफर्स पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक लिया जा सकता है। इसके अलावा EMI और बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories