Home टेक सेकंडों में ऐप बनाने से लेकर गेम क्रिएट करने तक, Claude 3.5...

सेकंडों में ऐप बनाने से लेकर गेम क्रिएट करने तक, Claude 3.5 Sonnet के ये 5 काम हैरान कर रहे, क्या ChatGPT पर पड़ेगा भारी?

Claude 3.5 Sonnet AI की ये 5 खूबियां यूजर्स की कराएंगी मौज।

0
AI
AI

Claude 3.5 Sonnet: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से घंटों और हफ्तों में होने वाले काम मिनटों और सेकंडों में होने लगे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग AI को नौकरियों पर खतरा बता रहे हैं। AI के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए टेक कंपनियां कुछ नया अपने यूजर्स को देने की लगाकार कोशिश कर रही हैं।

दुनियाभर में सबसे ज्यादा ChatGPT AI को यूज किया जाता है। OpenAI ने अभी और भी ज्यादा एडवांस वर्जन में GPT-4o को लॉन्च किया है। इसका मुकाबला गूगल के जेमिनी-1.5 से है। लेकिन अब टेक मार्केट में एक और AI आ गया गया है जो कि, गूगल और चैटजीपी को सीधी टक्कर दे सकता है। इस नए AI का नाम Claude 3.5 Sonnet है। इसे AI टूल बनाने वाली कंपनी एंथ्रोपिक पेश किया है।

Claude 3.5 Sonnet की खासियत

Claude 3.5 Sonnet की खूबियों की बात करें तो ये सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं समझता बल्कि चीजों को देख भी सकता है। इस AI को आपके 2 लाख शब्द याद रह सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें ऐसी कई सारी खूबियां हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घंटों का का काम एक क्लिक से कर सकते हैं। हम आपको Claude 3.5 Sonnet की ऐसी ही 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम की साबित हो सकती हैं। Claude 3.5 Sonnet की खूबियों को लेकर Poonam Soni नाम की यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें Claude 3.5 Sonnet की खूबियों के बारे में बताया गया है। इस AI की इन्हीं खूबियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये ChatGPT को मात दे सकता है।

कठिन फाइनेंसियल डाटा का सॉल्यूशन

Claude 3.5 Sonnet बहुत ही कम समय में कठिन से कठिन फाइनेंसियल डाटा का सॉल्यूशन निकालकर दे सकता है। इससे समय और पैसे की बचत की जा सकती है।

नए गेम्स बनाना

Claude 3.5 Sonnet की मदद से बहुत ही कम समय में नए गेम्स क्रिएट किए जा सकते हैं। ये गेमर्स के लिए बहुत ही अच्छा AI टूल है।

साउंड तैयार करना

Claude 3.5 Sonnet की मदद से आप किसी भी प्रकार का functional AI sound effects क्रिएट कर सकते हैं। साउंड तैयार कराने के लिए ये एक अच्छा टूल है।

25 सेकंड में ऐप बनाना

Claude 3.5 Sonnet 25 सेकंड के अंदर किसी भी प्रकार का ऐप बना देता है। अगर आप अपना ऐप बनाना चाहते हैं तो इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Excel Dashboard और Analysis करने में मदद

Claude 3.5 Sonnet का इस्तेमाल किसी भी रिपोर्ट को ग्राफिक्स के द्वारा दिखाने और समझाने में किया जा सकता है। ये बहुत ही आसान तरीके से चीजों को सामने रखने के लिए विशलेषण करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version