Home टेक गेम लवर्स कृपया ध्यान दें! ये हैं सबसे सस्ते और अच्छे ब्रांडेड...

गेम लवर्स कृपया ध्यान दें! ये हैं सबसे सस्ते और अच्छे ब्रांडेड गेमिंग लैपटॉप, प्रोसेसर देख कहेंगे ‘वाह क्या Laptop है?’

0

Gaming Laptop Under 60000: अगर आपको 60000 रुपये से कम की कीमत वाला कोई नया गेमिंग लैपटॉप लेना है तो हम आपको चार ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। इन लैपटॉप में SSD के साथ Nvidia का GPU और Ryzen सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। तो आइए देखते हैं कौन से हैं वो पांच लैपटॉप जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 4 फीचर्स के बिना टीन का डिब्बा है आपका एयर कंडीशनर, खरीदने से पहले जरूर करें चेक

Asus TUF A15

आसुस कंपनी को गेमिंग के नाम से ही जाना जाता है और कंपनी गेमिंग फोन के साथ कुछ सालों से अपना गेमिंग लैपटॉप भी मार्केट में ला रही है। बता दें कि कंपनी की पूरी TUF सीरीज़ गेमिंग के लिए डेडिकेटेड है जिस गेमर्स काफी पसंद करते हैं। इस सीरीज के A15 लैपटॉप मॉडल में AMD Ryzen 5 (4600H) प्रोसेसर के साथ में 4GB Nvidia GeForce GTX 1650 GPU दिया गया है। इसमें 90WHr की बैटरी आती है। वहीं गैमिंग के लिए 15 इंच की फुल-एचडी 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले इसमें आती है। भारत में इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 55990 रुपये है।

MSI GF63

MSI GF63 लैपटॉप की मार्केट में अवेलिबिलिटी थोड़ी कम है और इसमें मिलने वाले स्पेक्स काफी बेहतर होते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप को 56990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप 8GB GDDR6 Ram+512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसमें लाल बैकलाइट के साथ आने वाला कीबोर्ड दिया गया है इसके साथ ही इसमें 144 रिफ्रेश रेट वाली 15.6 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस लिस्ट में यह एक ऐसा लैपटॉप है जो Nvidia GeForce RTX 3050 GPU के साथ आता है।

Lenovo Ideapad Gaming 3

Lenovo Ideapad Gaming 3 गैमिंग लैपटॉप की कीमत 59990 रुपये है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। परफोर्मेंस के लिए इसंमें AMD Ryzen 5 (5600H) प्रोसेसर के साथ 4GB Nvidia GTX 1650 GPU को सपोर्ट दिया गया है। वहीं यह लैपटॉप 8GB GDDR6 Ram+512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस कम वजनी लैपटॉप की कीमत 59990 रुपये है।

HP Victus

एचपी विक्टस लैपटॉप की कीमत की बता करें तो यह आप 55990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 8GB GDDR6 Ram+512GB SSD स्टोरेज के साथ में 4GB Radeon (RX5500M) GPU दिया गया है। इसके साथ ही कम बेज़ेल्स वाली 16.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Exit mobile version