Home टेक Garena Free Fire Redeem Code: 12 फरवरी के लिए जारी हुए रिडीम...

Garena Free Fire Redeem Code: 12 फरवरी के लिए जारी हुए रिडीम कोड्स, फ्री में मिल सकते हैं गन स्किन्स एंड डायमंड्स

0
Garena Free Fire Redeem Code
Garena Free Fire Redeem Code

Garena Free Fire Redeem Code: देश में पिछले कुछ समय में ऑनलाइन गेम खेलने में काफी वृद्धि देखी गई है। ऐसे में एक गेम है गरेना फ्री फायर। फेमस बैटल रॉयल गेम ने अपने शानदार गेमप्ले और ग्राफिक्स की वजह से दुनियाभर में काफी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है। गरेना फ्री फायर रिडीम कोड (Garena Free Fire Redeem Code) जारी कर दिए गए हैं।

Garena Free Fire Redeem Code से ये मिलेगा

इस गेम को मोबाइल पर खेलकर एक खास अनुभव मिलता है। ऐसे में कई खिलाड़ी मुफ्त की आइटम्स हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए रिडीम कोड्स सबसे अच्छा ऑप्शन है। आपको बता दें कि आज के रिडीम कोड्स में गन स्किन्स मिल रही है।

इस गेम में यूजर्स को एक स्टोर मिलता है, जहां पर डॉयमंड्स को निवेश करना पड़ता है। इसके बाद खिलाड़ी एक यूनिक डिजाइन की ड्रेस पहनकर गेम में एक खास अनुभव लेते हैं। आपको बता दें कि रोजना डेवलेपर्स की तरफ से रिडीम कोड्स को इंटरनेट के जरिए रिलीज किया जाता है। वहीं, ये कोड्स थोड़े समय बाद ही खत्म हो जाते हैं।

12 फरवरी के लिए Garena Free Fire Redeem Code

यहां पर कोड्स दिए गए हैं। इसे लेकर यूजर्स गन स्किन्स एंड डायमंड्स हासिल कर सकते हैं, जानिए डिटेल-

  • F5DCV3B4N5JIG8U7
  • FYTGDSBWE4576JYH
  • F7YTGE45NTJKIGUJ
  • FHNSJUA65RQ2FDCV
  • F3BERNFJUCYTSRAF
  • FYMUYTYHF6YG7FQ
  • FBHWEURF7Y6TGBD
  • FNJEKR5IUTGMK8U
  • FEFTHY66T7U57YH
  • FKI765ATRQFD2V3E
  • FYHFTY6KJ8IT67K
  • FIUYSGY6H67T5KY
  • FLUOIHMGKFO5ITK

Garena Free Fire Redeem Code लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • इन कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को लॉगइन के कई विकल्प मिल जाएंगे।
  • लॉगइन करने के बाद यूजर्स को एक खाली बॉक्स में रिडीम कोड्स को टाइप करना होगा। इसके बाद ये कोड्स खुद ही स्क्रीन पर इनाम के साथ खुल जाएंगे।
  • इसके बाद कंफर्म वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इन कोड्स के आइटम यूजर्स को एक दिन के अंदर गेम के ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे। इसमें हथियार, डॉयमंड, स्टिकर और बहुत कुछ शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version