Home टेक इन गर्मियों में बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, फ्री में घर...

इन गर्मियों में बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, फ्री में घर पर लाइट जलाएं और बिल बचाएं

0

Solar Lamp: अगर आपके एरिया या कॉलोनी में बिजली कटने की काफी समस्या रहती है तो आपको रोशनी की जरूरत रहती है। ऐसे में आप अपने फोन का इस्तेमाल करते होंगे और कभी-कभी आपको इस समय में मोबाइल की भी जरूरत पड़ जाती होगी। लेकिन इस समस्य से निजात दिलाने के लिए हम आपको बताने वाले हैं Solar LED Lamp के बारे में जिसे आप धूप से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके घर बिजली न होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें एक बार चार्ज करके आपको घंटों तक का बैकअप मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं इस सोलर एलईडी लैंप के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

क्या होती है सोलर लैंप या लाइट

सोलर लैंप में किसी जगह पर एक सोलर पैनल दिया होता है। इस पैनल में फोटोवॉल्टिक सेल होते हैं, जो कि धूप से मिलने वाली हीट को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करके सोलर लैंप में दी गई बैटरी को चार्ज करती हैं।  ऐसा होने से यह सौलर लैंप काफी कॉस्ट इफेक्टिव हो जाती हैं और इसमें कोई खर्च भी नहीं आता है। इसका एक फायदा यह भी है कि सौलर लैंप का इस्तेमाल करने से किसी तरह का कोई भी प्रदूषण नहीं होता है।

दिन में भी सोलर लाइट हो सकती है इस्तेमाल

सोलर लाइट को सौलर पैनल से जोड़ा जाता है और इसे रात के अलावा दिन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही रात में रोशनी देने के लिए इसमें लाइट इनबिल्ट सेंसर दिया होता है जो कि सोलर पैनल के साथ जुड़ा होता है। अंधेरा होने पर ये अपने आप जल जाती है।

Solar Wall Lamp की कीमत

अगर आप सोलर लैंप को खरीदना चाह रहे हैं तो इन्हें आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं। ये सौलर लैंप 250 रुपये की शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Exit mobile version