Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart से 91 रुपए की शुरुआती कीमत पर आज ही घर ले...

Flipkart से 91 रुपए की शुरुआती कीमत पर आज ही घर ले जाएं ये तीन ब्रांडेड Geyser, कड़कड़ाती सर्दी में है आरामदायक

Date:

Related stories

Geyser: पूरे उत्तर भारत में कड़ाकेदार सर्दी पड़ रही है। ऐसी सर्दी में अगर ठंडे पानी से घर के कामों को करना या नहाना पड़े तो वो काफी दिक्कत वाली बात हो जाती है। इन कामों को करने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए गीजर एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप गीजर लेने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ब्रांडेड गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इसके अलावा इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत भी काफी कम है।

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

BAJAJ 3 L Instant Water Geyser

सबसे पहले हम बात करेंगे बजाज के इंस्टेंट वॉटर गीजर की। ये पानी को काफी कम समय में गर्म कर देता है। इसकी क्षमता 3 लीटर है। इसमें प्रेशर रेटिंग 8 बार है। इसमें एबीएस बॉडी दी गई है। इसकी कीमत 5000 रुपए लिस्ट की गई है। फ्लिपकार्ट पर इस प्रोडक्ट पर 48 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 2599 रुपए है। आप क्रेडिट कार्ड ऑफर पर भी इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 91 रुपए की शुरुआती EMI देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Brand Bajaj
Model Name Ivora
Capacity 3 Liter
Type Instant
Suitable For High-rise Buildings
Rated Pressure 8 Bar
Body Material ABS
Indicators Power On and Heating

Candes 10 L Storage Water Geyser

आप कैंडेस का 10 लीटर वाला स्टोरेज वाटर गीजर भी खरीद सकते हैं। ये आपको 6 लीटर, 10 लीटर, 15 लीटर और 25 लीटर के आप्शन में मिल जाता है। इसकी बॉडी मेटल से बनी हुई है। इसमें प्रेशर रेटिंग 6.5 बार है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसका 6 लीटर वाला गीजर फ्लिपकार्ट पर 4350 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस पर 20 प्रतिशत की छूट चल रही है जिसके बाद इसे मात्र 3449 रुपए में खरीदा जा सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड ऑफर पर भी इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 120 रुपए की शुरुआती EMI देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Brand Candes
Model Name Metal
Capacity 6 Liter
Type Storage
Technology Used Heat retention Technology
Rated Pressure 6.5 Bar
Temperature Range 25-75 degree C
Indicators Power and Heat Indicator

Hindware 10 L Storage Water Geyser

हिंडवेयर के वाटर गीजर को अधिकतर बाथरूम में इस्तेमाल किया जाता है। ये पानी को स्टोर करता है। इसकी कैपेसिटी 10 लीटर है। इसमें 6.5 बार प्रेशर रेटिंग दी गई है। इसमें रस्ट प्रूफ बॉडी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6190 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस पर 24 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 4699 रुपए है। आप क्रेडिट कार्ड ऑफर पर भी इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 163 रुपए की शुरुआती EMI देकर भी घर ले जा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Brand Hindware
Model Name SWH1001D
Capacity 10 Liter
Type Storage
Body Material Powder Coated Metal Body
Rated Pressure 6.5 Bar
Temperature Range 35-75 degree C
Indicators Power and Heat Indicator

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories