Monday, December 23, 2024
HomeटेकGodrej का यह 1.5 टन वाला Air Conditioner मिनटों में कमरे को...

Godrej का यह 1.5 टन वाला Air Conditioner मिनटों में कमरे को बना देता है बर्फ का गोला, कीमतों में मिल रही जबरदस्त छूट

Date:

Related stories

Godrej Air Conditioner: देश में गर्मियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग पंखा, कूलर और एसी खरीदने लगे हैं। ऐसे में अगर आप एसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि भारत की जानी-मानी कंपनी गोदरेज को काफी भरोसेमंद माना जाता है। अगर आप गोदरेज के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो आप इन गर्मियों में गोदरेज का एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं। यहां हम आपके लिए गोदरेज का 1.5 टन वाला एसी लाए हैं। यहां हम इस एसी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एसी आपकी गर्मियों को बेहद आरामदायक बना सकता है।

ये भी पढ़ें: गर्मी के साथ AC और कूलर का दुश्मन है ये जालिम Water Sprinkler Fan, 1942 रुपये की कम कीमत में अभी मंगाए घर

क्या है खासियत?

अगर इसकी खासियत की बात करें तो बता दें कि इसमें लो डेरेटिंग तकनीक दी जा रही है जिसकी मदद से यह एयर कंडीशनर 52 डिग्री सेल्सियस पर सुपर पावरफुल कूलिंग दे सकता है। इसमें नैनो कोटेड एंटी वायरल फिल्टर दिया गया है जो 99.9 वायरल पार्टिकल्स से बचाता है। इसमें 100 फीसदी कॉपर का कंडेंसर दिया गया है। इसमें एडवांस इंवर्टर कंप्रेशर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके कंप्रेशर पर 10 साल की वॉरंटी दी जा रही है। यह एंवायरमेंट फ्रेंडली एसी है।

क्या है कीमत और ऑफर्स

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Godrej 1.5 Ton Solar PCU Split Inverter AC की कीमत 42900 रुपए लिस्ट की गई है। फ्लिपकार्ट पर इस एसी की कीमतों में 23 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 32790 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर इसकी कीमतों में 5 फीसदी की अन्य छूट मिल सकती है। इसे अगर पार्टनर ऑफर के तहत खरीदा जाए तो नवंबर 2023 तक आपको 1 सरप्राइज कैशबैक कूपन भी मिल सकता है। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। समय सीमा खत्म होने के बाद इसकी कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आपका बजट कम है तो आप इसे 1121 रुपए की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories