Google AI Gemini: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की AI का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में इन दिनों OpenAI का ChatGPT सबसे ज्यादा लोकप्रिए बना हुआ है। इस बीच Google ने भी अपने AI का नाम Gemini बदलकर कई सारे अपडेट के साथ रिलॉन्च किया है।
Google को नोटिस जारी कर सकती है भारत सरकार
जेमिनी एक AI बेस्ड चैटबॉट है , जिससे किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब लिया जा सकता है। लेकिन इन सवालों के जवाब देने में ही अब जेमिनी बुरी तरह से फंस गया है। इस AI ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसको लेकर अब भारत सरकार गूगल को नोटिस थमाने की तैयारी में है।
इसकी जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ ये आईटी अधिनियम के मध्यस्थ नियमों (आईटी नियमों) के नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन और आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने गूगल को भी ये पोस्ट टैग किया है।
जेमिनी AI ने पीएम मोदी पर दिया विवादित जवाब
ये सारा बवाल तब खड़ा हुआ जब, एक यूजर ने जेमिनी से पीएम मोदी को लेकर फासिज्म यानि की फासीवाद को लेकर सवाल किया। जिसके बाद जेमिनी की तरफ से काफी आपत्तिजनक और विवादित जवाब दिया गया। ये ही सवाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के बारे में भी पूछा गया था। लेकिन Google AI Gemini इस पर डिप्लोमेटिक जवाब दिया। जब ये मामला बहुत ज्यादा बढ़ा तो गूगल ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। जिसके बाद ये मामला अब वायरल होने लगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।