Home टेक ChatGPT को टक्कर देने भारत में भी लॉन्च हुआ Google Bard टूल,...

ChatGPT को टक्कर देने भारत में भी लॉन्च हुआ Google Bard टूल, ऐसे करें इस AI टूल का इस्तेमाल

0

Google Bard in India: OpenAI के AI टूल ChatGPT ने लॉन्च होने के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। इसके द्वारा सटीकता से काम करने के तरिकों ने चारों धमाल मचा दिया है। इसके अलावा टेक मार्केट में कई तरह के AI टूल लॉन्च हो चुके हैं। मगर अब इस एआई टूल को टक्कर देने के लिए भारत में Google ने अपना एआई चैटबॉट Bard पेश कर दिया है। बता दें कि Google Bard का इस्तेमाल करने के लिए देश के यूजर्स भी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने अपने इस AI टूल Bard को शुरुआत दिनों में केवल कुछ ही देशों में जारी किया था। लेकिन अब गूगल ने एक इवेंट में इसे भारत में लॉन्च करत हुए बताया कि बार्ड का ओपन एक्सेस 180 से ज्यादा देशों में दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में खतरनाक बैटरी से छा गया Nokia C22 स्मार्टफोन, दिन-रात चलाने पर भी नहीं होगी खत्म

ऐसे कर सकते हैं Google Bard का भारत में फ्री इस्तेमाल

Google Bard को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट https://bard.google.com पर जाना होगा।

इसके बाद Google Bard का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी आईडी के साथ साइन इन करना होगा।

साइन इन करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर एक Try Me का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

इस Try Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से Google Bard चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे होती है Google Bard की टक्कर

Google Bard को भारत में लॉन्च करने के बाद इसका सीधा मुकाबला पहले से मौजूद OpenAI के चैटबॉट ChatGPT होगा। हालांकि ChatCPT का इस्तेमाल ग्लोबली लेवल पर किया जा सकता है, तो वहीं Google Bard को भी 180 से ज्यादा देशों में इसका एक्सेस है।

ये भी पढ़ें: Employees Overtime: कर्मचारियों की आयी मौज! अब ओवरटाइम का मिलेगा दोगुना पैसा, यहां की सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Exit mobile version