Monday, December 23, 2024
HomeटेकGoogle Birthday: गैराज से हुई थी शुरुआत, आज बन चुका है दुनिया...

Google Birthday: गैराज से हुई थी शुरुआत, आज बन चुका है दुनिया का सरताज, बर्थडे पर जानें गूगल से जुड़ी कुछ खास बातें

Date:

Related stories

Google Birthday: जब भी हमें किसी भी चीज को लेकर कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में गूगल का ही नाम उभरकर आता है। कहने को तो इंटरनेट युग की शुरुआत के बाद ढेरों सर्च इंजन मार्केट में आए लेकिन जो रुतबा इस सर्च इंजन ने कायम किया। वह कोई नहीं कर पाया। आज यानी 27 सितंबर को गूगल को 25 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आज दुनिया के सरताज बने गूगल के बारे में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं। जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

कैसे हुई थी शुरूआत

बात उस समय की है जब इंटरनेट धीरे-धीरे पैर पसार रहा था, उसी समय दो छात्रों (लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन) ने इस सर्च इंजन की शुरूआत की थी। उस समय अमेरिका की स्टेनफॉर्ड युनिवर्सिटी के दो छात्रों ने इस इंजन को एक रिसर्च प्रोजेक्ट के मकसद से तैयार किया था लेकिन देखते ही देखते ये दुनिया का सरताज बन गया। 15 सितंबर को 1997 को इसका डोमेन रजिर्ट्रेशन किया गया था। बता दें, इसकी शुरुआत एक छोटे से गैराज से हुई थी।

कई बार बदला है गूगल का बर्थडे

आपको जानकर दिलचस्प लगेगा गूगल की अभी तक कई बार बर्थडे डेट बदल चुकी है। कुछ सालों पहले तक 26 सितंबर के दिन गूगल का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता था और इससे पहले 7 और 8 सितंबर को भी गूगल का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया था लेकिन आखिरकार गूगल ने 27 सितंबर को अपना आधिकारिक बर्थडे घोषित कर दिया। जिसके बाद से आज तक गूगल इसी दिन अपनी सालगिरह बनाता आ रहा है।

इस वजह से बना यूजर्स की पसंद

गूगल के इतना पॉपुलर होने की पीछे कई सारी वजह हैं, जिनमें से पहला तो इसका क्लीन यूजर इंटरफेस है और दूसरी वजह है किसी भी चीज का प्रमाणिकता के साथ जवाब देना। इन दो चीजों पर गूगल ने निरतंर काम किया और यही वजह रही जिसकी वजह से ये बाकी सर्च इंजन को पीछे छोड़ इतना पॉपुलर सर्च इंजन बन गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here