Home टेक किसी भी स्मार्टफोन में ट्रांसकर कर सकेंगे वीडियो कॉल, Google Device Groups...

किसी भी स्मार्टफोन में ट्रांसकर कर सकेंगे वीडियो कॉल, Google Device Groups Feature में क्या मिल सकता है खास?

Google Device Groups Feature: अगर आप एक एंड्रॉइड फोन चलाते हैं तो आपको इस खबर को मिस नहीं करना चाहिए। गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने वाली है। इस फीचर के जरिए किसी भी वीडियो कॉल को ट्रांसकर किया जा सकेगा।

0

Google Device Groups Feature: अगर आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए। एंड्रॉइड फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम देने वाला गूगल जल्द ही एक गजब का फीचर लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद आपका फोन चलाने का एक्सपीरियंस बदल सकता है। आपको बता दें कि गूगल एक ऐसा नया फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स को वीडियो कॉल करने में काफी मजा आ सकता है। जी हां, ये सच है। गूगल के नए फीचर का नाम डिवाइस ग्रुप्स हो सकता है।  

गूगल ला रहा है धांसू फीचर

मीडिया में चल रही कई खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि इस नई सुविधा की वजह से एंड्रॉइड यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से इनकमिंग वीडियो कॉल को ट्रांसफर कर पाएंगे। 9to5Google की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल जल्द ही इस नई खूबी को लॉन्च कर सकती है। क्या ऐसा हो सकता है, जानें क्या है पूरी खबर।

एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा कमाल का एक्सपीरियंस

वहीं, TheSpAndroid की एक पोस्ट में कहा गया है कि गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे एंड्रॉइड फोन चलाने वाले यूजर्स आसानी से इनकमिंग वीडियो कॉल को एक से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये सुविधा एंड्रॉइड सेगमेंट में एक बड़ी कामयाबी साबित हो सकती है।

गूगल का ये फीचर किस तरह से करेगा काम

TheSpAndroid की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल डिवाइस लिंक फीचर का नाम बदलकर डिवाइस ग्रुप कर सकता है। वहीं, इस खूबी का फायदा लेने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को सबसे पहले अपने सभी डिवाइस को गूगल अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने सभी डिवाइसेस के बीच एक समूह बना पाएंगे। ऐसा करने पर ये सभी आपस में लिंक जुड़ जाएंगे। ऐसा करने के बाद यूजर्स किसी भी डिवाइस से इनकमिंग वीडियो कॉल को किसी भी फोन पर आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। हालांकि, इसका लाभ लेने के लिए आपको इंटरनेट का सहारा लेना होगा। ऐसे में अगर आपका इंटरनेट बंद भी है तो आप आसानी से वीडियो कॉल को किसी अन्य डिवाइस पर ट्रांसकर कर पाएंगे।

इस ऐप पर आ सकता है ये फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल गूगल का ये फीचर डेवलेपमेंट स्टेज पर है। ये फीचर पूरी तरह से कैसे काम करेगा, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। 9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल इस फीचर को गूगल मीट प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्ट कर सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version