Home टेक Google Gemini AI Feature: नोट्स से लेकर ईमेल तक, गूगल का नया...

Google Gemini AI Feature: नोट्स से लेकर ईमेल तक, गूगल का नया अपटेड चुटकियों में करेगा आपके सारे काम

Google Gemini AI Feature: गूगल ने नए अपडेट किए हैं। इनकी मदद से नोट्स से लेकर ईमेल तक लिखना बहुत ही सरल हो गया है।

0
Google Gemini AI
Google Gemini AI

Google Gemini AI Feature:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का प्रयोग दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से अब घंटों का काम सेकंड में होने लगा है। यही वजह है कि,अलग-अलग कामों के लिए भिन्न-भिन्न AI आने लगे हैं। जिनसे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। इस बीच Google Cloud Next 2024 की इवेंट में बड़ा खुलासा किया है। Gmail, Sheets, Docs को Gemini-powered AI features मिल गए हैं।जिनकी मदद से अब आप AI से ईमेल से लेकर नोट्स तक लिखवा सकते हैं।

Google Gemini AI Feature से काम होंगे आसान

मोबाइल Gmail यूजर्स को अब वॉयस प्रॉम्प्टिंग और “हेल्प मी राइट” फ़ंक्शन के साथ इनपुट जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिसे चलते समय ईमेल लिखना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही एक “इंस्टेंट पॉलिश” फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से सिर्फ एक क्लिक से रफ नोट्स को अच्छी तरह से तैयार किए गए ईमेल में बदला जा सकता है।

Google चैट को मिला Gemini AI Feature

Google Docs के काम को और भी आसान करने के लिए एक नया टैब फीचर दिया गया है। इसकी मदद से डॉक्यूमेंट्स को ढूंढना और एकत्र करना आसान हो जाएगा। इसके आने से Google शीट यूजर्स को और भी आसान लगेगी।Google चैट में अब जेमिनी के AI को जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल सवालों के जवाब लेने में किया जा सकेगा। इसी तरह Google मीट में अपग्रेड किया गया है। इस अपडेट के आने से 4,600 भाषाओं में से 69 भाषाओं में अनुवाद कैप्शन मिलेगा।

गूगल का ये अपडेट पर्सन और प्रोफेशन लाइफ के कामों को आसान बनाएगा। ये उन लोगों के लिए काफी लाभकारी होगा जो कि, कार्यक्षेत्र में लिखने और डॉक्यूमेंट्स को इकठ्ठा करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version