Google Personalized Feedback Feature:अगर आपको भी अग्रेजी बोलने में परेशानी होती है और लोगों के सामने आप भी घबराने लगते है तो अब मायूस या फिर परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि कमजोर अंग्रेजी वाले लोगों के लिए गूगल लेकर रहा है एक खास फीचर जो आपकी परेशानी को हल कर सकता है।
गूगल ला रहा नया फीचर
गूगल बहुत जल्द Google Personalized Feedback Feature लेकर आ रहा है। जिसके जरिए कमजोर अंग्रेजी वाले लोग अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं। इसके लिए उन्हें 3 से 5 मिनट की ऑन लाइन क्लास लेनी होगी। भारत सहित दुनिया के कई देशों में गूगल इस खास फीचर को ला सकता है। इस खास फीचर को कंपनी पर्सनलाइज्ड फीडबैक नाम से पेश कर सकती है।गूगल ने ESL/EFL एजुकेशनल एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर एक खास तरह का कोर्स बनाया है। जिसके जरिए लोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं और अपने सभी डाउट्स को क्लियर कर सकते हैं।
Google Personalized Feedback Feature कैसे करेगा काम
अभी तक ये फीचर रोल आउट तो नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर लीक खबरों में कहा जा रहा है कि, यूजर इस फीचर के जरिए कोई भी सवाल या फिर शब्द की जानकारी इंग्लिश में ले सकते हैं। सर्च करने पर यहां पर एक पॉपअप विंडो मिल सकती है। जो कि आपकी भाषा को अंग्रेजी में बदलेगी और अंग्रेजी सिखाएगी। यहां पर एक ट्यूटोरियल पेज मिल सकती है। जिसमें 5 या फिर उससे ज्यादा पेज हो सकते हैं, जो कि, यूजर की अंग्रेजी को ठीक करने में मदद करेंगे। इस तरह रोज आप क्लास अटेंड करके अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं।
भारत में लॉन्च हो सकता है फीचर
जिन लोगों की ग्रामर बहुत ही कमजोर है उन लोगों के लिए भी इस फीचर में कई सारे पेज मिल सकते हैं। जिससे उनकी अग्रेजी इम्प्रूव हो जाएगी। फिलहाल अभी तक ये फीचर रोल आउट नहीं हुआ है। अगर ये होता है तो यकीनन भारतीय यूजर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल इसकी लॉन्चिग को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।