Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकGoogle Photos का स्पेस है बेशकीमती! इन 7 आसान तरीकों के इस्तेमाल...

Google Photos का स्पेस है बेशकीमती! इन 7 आसान तरीकों के इस्तेमाल से बढ़ सकती है गूगल फोटोज में स्टोरेज

Date:

Related stories

Google Maps: गूगल मैप के नए फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर आसान होगा सफर! EV चार्जिंग स्टेशन के साथ मिलेगी ये खास जानकारी

Google Maps: अनजान सड़के हों या अनजान शहर, हमारा सहारा बनता है गूगल मैप। इसकी मदद से हम अपनी यात्रा को आसान बनाते हैं और अपने तय डेस्टिनेशन तक भी आसानी से पहुंचते हैं।

Google Photos: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सुविधा देती है। इनमें से एक है गूगल फोटोज फीचर। हालांकि, यहां पर यूजर्स को एक लिमिट में स्टोरेज मिलती है। मगर आपको ध्यान रखना है कि गूगल फोटोज में स्पेस की कमी न हो। गूगल फोटोज से स्पेस को खाली करने के लिए कई सारे तरीके हैं। इनके इस्तेमाल से आप गूगल फोटोज में अच्छी-खासी जगह बना सकते हैं। हम यहां पर 7 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

फोटो को स्टोरेज सेवर क्वॉलिटी में बदलें

  • सबसे पहले अपने सिस्टम में गूगल फोटोज को ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल के साथ दाई ओर सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करें।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि स्टोरेज सेवर सेलेक्टेड हो और फिर मैनेज स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे आए और रिकवर स्टोरेज में लर्न मोर पर क्लिक करें।
  • फिर एक बॉक्स को चेक मार्क करें और इसके बाद Compress existing photos and videos पर क्लिक करें।
  • आपको बता दें कि स्टोरेज सेवर क्वॉलिटी में हाई रेज्योलूशन वाली पिक्चर्स को 16MP तक का कम कर दिया जाता है। हालांकि, इस दौरान वीडियो में बंद कैप्शन गायब हो जाते हैं।

व्हाट्सएप और अन्य डिवाइस फोल्डर के लिए फोटो बैकअप डिसेबल करें

गूगल फोटोज ऑटोमेटिकली व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फोटोज और वीडियो का बैकअप ले लेता है। ऐसे में इसे आपको बंद करना होगा। ताकि आपका गूगल फोटोज अच्छा स्पेस मैनेज कर पाए।

इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस में गूगल फोटोज में जाकर प्रोफाइल पिक्चर के साथ फोटोज सेटिंग में जाना है। इसके बाद बैकअप और फिर बैकअप डिवाइस फोल्डर में जाकर उन सभी फोल्डर को डिसेबल करना है, जहां से फोटोज और वीडियो का बैकअप आपको नहीं चाहिए।

अनसपोर्टेड वीडियोस को डिलीट करें

गूगल फोटोज में कई तरह की फोटोज और वीडियो होती हैं। इसमें कई बार रॉ फाइल्स भी रह जाती हैं। अगर आप गूगल फोटोज से स्पेस खाली करना चाहते हैं तो आपको अनसपोर्टेड वीडियोस को डिलीट करना होगा। इससे आपको अतिरिक्त जगह मिल सकती है।

  • अपने सिस्टम में गूगल फोटोज की वेबसाइट ओपन करें।
  • प्रोफाइल आइकन के पास सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
  • सेटिंग पेज में आपको अनसपोर्टेड वीडियोस सेक्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको व्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सभी अनसपोर्टेड वीडियोस को सेलेक्ट करें और उसे डिलीट करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि ट्रेश फाइल्स भी बिल्कुल खाली होनी चाहिए। इसके लिए आप पर्मानेंटली के विकल्प को चुन सकते हैं।

जंक स्क्रीनशॉट्स को हटाएं

अक्सर गूगल फोटोज में डिलीट की गई जंक स्क्रीनशॉट्स रह जाती है। ऐसे में इन्हें हटाकर स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मैनेज स्टोरेज और फिर स्क्रीनशॉट्स में जाना है। इसके बाद आप सभी गैर जरूरी स्क्रीनशॉट्स को डिलीट करें।

ट्रैश खाली करें

गूगल फोटोज में बिन या फिर ट्रैश फाइल रह जाती है। ये 1.5GB तक के स्पेस को घेर सकते हैं। गूगल फोटोज से हटाएं गए सभी फोटो और वीडियो यहां पर जमा हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना काफी जरूरी है।

फोटो अपलोड करने से पहले फोटो को रिसाइज करें

गूगल फोटोज का स्पेस काफी कीमती है। ऐसे में आपको किसी भी फोटो को अपलोड करने से पहले उसका साइज कम करना चाहिए। DSLR और अडोब लाइटरुम से ये काम किया जा सकता है।

गूगल ड्राइव और जीमेल से फ़ाइल्स हटाएं

किसी भी बेकार पड़े डॉक्यूमेंट को आपको गूगल ड्राइव और जीमेल से हटा देना चाहिए। वहीं, आपको जीमेल पर पड़े बड़े अचेटमेंट और डॉक्यूमेंट को भी डिलीट करना चाहिए। पुराने ई-मेल्स को डिलीट करके भी कुछ फायदा हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories