Home टेक Google Pixel 7 vs iPhone 14: किस प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए खर्च...

Google Pixel 7 vs iPhone 14: किस प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए खर्च करने चाहिए पैसे, बस एक क्लिक में जानें पूरा अंतर

Google Pixel 7 vs iPhone 14: इस खबर में जानिए गूगल पिक्सल 7 और आईफोन 14 में से किस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग है। दोनों की खूबियां कितने एडवांस है।

0
Google Pixel 7 vs iPhone 14

Google Pixel 7 vs iPhone 14: फोन मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार डिवाइस उपलब्ध हैं। ऐसे में किस स्मार्टफोन को खरीदना सही रहेगा, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप किसी प्रीमियम फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो समझिए कि ये आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। हम इस खबर में गूगल पिक्सल 7 और ऐपल आईफोन 14 (Google Pixel 7 vs iPhone 14) के बीच अंतर करेंगे। इसके बाद आपको नया फोन लेने में आसानी हो सकती है। चलिए जानते हैं क्या है दोनों में अंतर।

Google Pixel 7 की स्पेसिफिकेशन्स

गूगल के इस स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन वाले फोन में गजब के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ये फोन Google Tensor G2 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन को चलाने के लिए इसमें 4355mah की बैटरी के साथ 30वाट का फास्ट चार्जर आता है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है और इसमें 90hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके रियर पैनल में 50 MP + 12 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 10.8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फीचर्सGoogle Pixel 7iPhone 14
प्रोसेसरGoogle Tensor G2 A15 Bionic
स्क्रीन6.3 इंच 6.1 इंच
बैटरी4355mah 3279mAh
रियर कैमरा50 MP + 12 MP 12MP+12MP
फ्रंट कैमरा10.8 MP 12MP

iPhone 14 के फीचर्स

ऐपल कंपनी का आईफोन 14 एक बढ़िया फोन है। इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इस आलीशान डिवाइस में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसमें आईओएस 16 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये डिवाइस 60hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 3279mAh की बैटरी के साथ 20वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। इस बेहतरीन फोन में 12MP का डबल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इस आर्टिकल में सिर्फ बताने के लिए जानकारी दी गई है। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version