Monday, December 23, 2024
HomeटेकGoogle Pixel 8 और Nothing Phone 2 की क्या वाकई कोई...

Google Pixel 8 और Nothing Phone 2 की क्या वाकई कोई कंपेरिजन है?

Date:

Related stories

Google Pixel 8 vs Nothing Phone 2: Google Pixel 8 Series की लॉन्चिग डेट का एलान हो चुका है। इसे 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरिज में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro जैसे दो मॉडल लॉन्च किए जाएगां।

क्या Google Pixel 8 और Nothing Phone 2 की तुलना हो सकती है।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इस सीरिज के किसी भी मॉडल के फीचर्स और कीमत की कोई भी जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, इस सीरिज का मुकाबला एप्पल सहित नथिंग का हालहि में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 फोन से होगा। अगर आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आ रहे हैं तो आज हम आपको Nothing Phone 2 और Google Pixel 8 के फीचर्स की संभावित कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि नथिंग फोन 2 लॉन्च हो चुका है लेकिन Google Pixel 8 अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इसके साथ ही इसके फीचर्स भी आधिकारिक रुप से सामने नहीं आए हैं। इसलिए ये कंपेरिजन की संभावित तुलना है। जिसमें आपको इन के बीच का फर्क पता चलेगा।

Google Pixel 8 और Nothing Phone 2 की संभावित तुलना

फीचरGoogle Pixel 8 Nothing Phone 2
डिस्प्ले6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है।6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिल रही है।
प्रोसेसरGoogle Tensor G3 का प्रोसेसर मिल सकता है।snapdragon 8 gen 1 का processor मिल रहा है।
रैम8GB LPDDR5X रैम मिल सकती है।12 GB की रैम मिलती है।
स्टोरेज 128GB और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है।512 GB की स्टोरेज मिल रही है
बैटरी4,575mAh की बैटरी मिल सकती है।4700 mAh Lithium ion Battery बैटरी मिलती है।
चार्जर27W के फास्ट चार्जर के साथ 18W की वायरलैस चार्जिग मिल सकती है।45W Power Adapter USB C चार्जर मिलता है।
कैमरा50MP ऑक्टा PD वाइड कैमरे के साथ OIS, EIS, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.5MP डुअल PD फ्रंट कैमरा मिल सकता है।50 MP OIS कैमरा के साथ 50MP, 32MP Front Camera मिलता है।
कीमतकोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।44,999 रुपए से लेकर 54,999 रुपए तक कीमत है।

यहां पर आप संभावित कंपेरिजन देख सकते हैं, जिसमें आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। अब Google Pixel 8 और Nothing Phone 2 एक दूसरे को कितनी टक्कर देते हैं। इसका पता तो गूगल पिक्सल 8 सीरिज के लॉन्च होने के बाद ही चलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here