Google Pixel 8: साल 2022 में एक से बढ़कर एक स्मीर्टफोन मार्केट में उतारकर गूगल ने सैमसंग और आईफोन जैसी बड़ी कंपनियों को जमकर टक्कर दी है। ग्राहकों ने भी जमकर Google की Pixel सीरिज पर प्यार लुटाया है। यूजर्स से मिलते प्यार और बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए गूगल साल 2023 में भी काफी तहलका मचाने वाला है। गूगल इस साल Google Pixel 8 सीरीज और Google Pixel 7A को लॉन्च करेगा। इसके साथ ही Google Pixel Fold, Pixel Tablet और Pixel Smartphone को मार्केट में उतारा जाएगा। इनका मुकाबला सैमसंग और आईफोन से होगा।
Google Pixel 8 series और Google Pixel 7a फोन होगा लॉन्च
XDA Developers की तरफ सेये जानकारी दी गई है। गूगल का सबसे ज्यादा फोन फोल्ड स्मार्टफोन चर्चाओं में हैं। खबरों की माने तो गूगल अपने इस जबरदस्त फोन को सैमसंग फोल्ड की तरह फोल्डेबल फोन मार्केट में उतारेगा। वहीं, खबर है कि, Google Pixel 8 series और Google Pixel 7a सीरिज में 90Hz की डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही इस फोन में काफी अच्छा कैमरा भी मिल सकता है।वहीं, Google Pixel 8 series में Tensor चिपसेट मिल सकती है। इस फोन में Google कैमरा प्रो ऐप के साथ HDR सपोर्ट दे सकती है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Google Pixel Tablet के साथ स्मार्ट वॉच होगी लॉन्च
गूगल इस साल काफी जबरदस्त Google Pixel Tablet भी लॉन्च कर सकती है। इस टैबलेब टी खासियत है कि, इस टैबलेट में मैग्नेटिक डॉक का इस्तेमाल किया गया है। ये टैबलेट 10.95 इंच का डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें दो 8MP के कैमरे मिल सकते हैं। इस बीच खबर है कि, गूगल Google Pixel Watch भी लॉन्च कर सकती है। जिसमें कई बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।