Home टेक Google ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी! Pixel 7a पर क्या...

Google ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी! Pixel 7a पर क्या कहर बनकर टूटेगा Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन?

0

Google Pixel 8 Pro: गूगल का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन google pixel 7a अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है लेकिन Google के सबसे पावरफुर स्मार्टफोन Pixel 8 Pro को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ गई है। जिसके बाद यूजर्स google pixel 7a और इस सीरिज में आने वाले फोन्स को छोड़ Google Pixel 8 Pro को खरीदने के लिए लंबा इंतजार कर लेंगे। गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 की इवेंट में Google Pixel 8 Pro की लॉन्चिग को लेकर बहुत बड़ा एलान होने वाला है। जिसकी चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर होने लगी है।  Google Pixel 7A और Pixel Fold के बाद Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स

फीचर्स Google Pixel 8 Pro
डायमेंशन 162.6 x 76.5 x 8.7mm
चिपसेट Google Tensor G3 चिपसेट
वेरियंट Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro
डिस्प्ले 6.52 इंच का फ्लैट डिस्प्ले
चार्जर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
लुक पंच-होल कटआउट

Google Pixel 8 Pro में क्या-क्या मिलेगा?

Steve Hemmerstoffer OnLeaks ने SmartPrix के साथ मिलकर Google Pixel 8 Pro को बनाया जा रहा है। इस फोन को बहुत जल्द गूगल की इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक पिक्चर सामने आयी है जो कि, काफी हद तक  Google Pixel 7 Pro से मिलती जुलती हो सकती है। इसके किनारों को घुमावदार बनाया जा सकता है। इस फोन में 6.52 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लेकर पिछले साल कंपनी की तरफ से बताया गया था। लेकिन अब इसकी पहली झलक और पेश होने की जानकारी सामने आ गई है। Google Pixel 8 Pro को लेकर फिलहाल अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

ये भी पढ़ें: ‘कोई नहीं है टक्कर में’…लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतकर TEAM INDIA ने बनाया रिकॉर्ड

Exit mobile version