Home टेक Google Pixel 8 Pro क्या वाकई iPhone 14 Pro Max को...

Google Pixel 8 Pro क्या वाकई iPhone 14 Pro Max को देता है टक्कर या यूं ही मार्केट में बनी हवा, देखें अंतर

Google Pixel 8 Pro vs iPhone 14 Pro Max दोनों फोन की कंपेयर देख सकते हैं. इसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।

0
Google Pixel 8 Pro vs iPhone 14 Pro Max
Google Pixel 8 Pro vs iPhone 14 Pro Max

Google Pixel 8 Pro vs iPhone 14 Pro Max: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल के आईफोन को खरीदने का आम और खास दोनों का ही सपना होता है। लेकिन कम बजट होने के कारण कुछ ही लोग इसे खरीद पाते हैं। अपने बेहतरीन फीचर्स से आईफोन सभी के दिलों पर राज करता है। लेकिन क्या आपको पता है इस फोन को अन्य कंपनियों के फोन भी टक्कर देते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं हालहि में लॉन्च हुई Google Pixel 8 सीरिज के सबसे पावरफुल फोन Google Pixel 8 Pro की, जिसको लेकर कहा जाता है, इसका मुकबला iPhone 14 Pro Max फोन से है। 12GB/128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 1,06,999 है। वहीं, iPhone 14 Pro Max फोन की कीमत 1,22,990 रुपए से लेकर 1,69,900 तक है। चलिए आपको इन दोनों के अंतरों के बारे में बताते हैं।

Google Pixel 8 Pro और iPhone 14 Pro Max के अंतर

फीचरGoogle Pixel 8 Pro iPhone 14 Pro Max
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v14iOS v16
डिस्प्ले6.7 inch Full HD+ AMOLED Display6.7 inch Super Retina XDR Display
कैमरा50MP, 48MP , 48MP 10.5MP Front Camera मिलता है।48MP ,12MP , 12MP , 12MP Front Camera मिलता है।
प्रोसेसरTensor G3 ProcessorA16 Bionic Chip, 6 Core Processor
सिमDual Sim(Nano + eSIM)

Dual Sim(Nano + eSIM)

स्टोरेज12 GB RAM | 128 GB ROM
12GB/128GB स्टोरेज
बैटरी5050 mAh Battery
4323 mAh Battery

Google Pixel 8 Pro और iPhone 14 Pro Max के दोनों के अंतर आप यहां देख सकते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दोनों की कीमत और फीचर्स की क्या तुलना है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो अपने हिसाब और बजट को देखते हुए घर ला सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version