Google Pixel 8 Series: गूगल ने Google Pixel 8 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो लॉन्च किए गए हैं। Made by google इवेंट में इन स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी ने Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro को भी लॉन्च किया है। इस बार सीरीज में डुअल इंटरसेप्टर मोड़ तकनीक को लेटेस्ट अपग्रेड के तौर पर जोड़ा गया है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज को आईफोन 15 की टक्कर पर देखा जा रहा है। चलिए यहां दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
लॉन्च हुआ नया प्रोसेसर
गूगल ने इस इवेंट में Tensor G3 प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। यह विगत प्रोसेसर से बेहतर अपग्रेड के साथ लाया गया है। यह हैवी टास्किंग को आसानी से हैंडल कर सकता है। इसका मैकेनिज्म विगत प्रोसेसर की तुलना में काफी अपग्रेड कर दिया गया है। Pixel 8 प्रो में 6.7 इंच की 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाली डिस्प्ले दी गई है। जो कि Super Actua Display है।
Say hello to the latest additions to our Pixel portfolio: #Pixel8 and 8 Pro. Powered by the new Google Tensor G3, these phones have even better cameras and more AI capabilities,¹ with all the things you already love about Pixel devices. #MadeByGoogle pic.twitter.com/pRhwYZo1xN
— Google (@Google) October 4, 2023
Google Pixel 8 Series के स्पेसिफिकेशन
पिक्सल 8 सीरीज में फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। इसमें स्क्रीन रीडिंग फीचर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि अगर आप किसी मुश्किल परिस्थिति फोन रिसीव नहीं कर पाते हैं तो ऐसे फोन खुद ही कॉलर से बात करने में सक्षम होगा। Google Pixel 8 Series में ऑटो कॉलिंग का फीचर सुनिश्चित किया गया है। इसमें कैमरा के तौर पर भी अपग्रेड किया गया है। इसमें बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट टेक की सुविधा दी गई है। बता दें, इसमें मैजिक एडिटर की सहुलियत भी देखने को मिली है।
फीचर्स | Google Pixel 8 | Google Pixel 8 Pro |
डिस्प्ले साइज | 6.2 इंच Actua display | 6.7 इंच Super Actua display LTPO OLED |
ब्राइटनेस | 1400 निट्स (HDR) से लेकर 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस | 1600 निट्स (HDR) से लेकर 2400 निट्स तक |
प्रोटेक्शन | Corning Gorilla Glass Victus | Corning Gorilla Glass Victus 2 |
स्टोरेज | 128 GB, 256 GB UFS 3.1 | 128GB UFS 3.1, 256GB और 512GB., |
रैम | 8 जीबी LPDDR5X RAM | 12 जीबी LPDDR5X RAM |
प्रोसेसर | Google Tensor G3 चिपसेट | Google Tensor G3 चिपसेट |
ऑथंटिकेशन | फेस, पैटर्न, पिन पासवर्ड, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट | फेस, पैटर्न, पिन पासवर्ड, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट |
रियर कैमरा | 50 MP+ 12MP (UW) ऑटोफोकस के साथ | 50MP+48MP (UW)+48 टेलीफोटो |
फ्रंट कैमरा | 10.5 MP | 10.5 MP |
सिम स्लॉट | डुअल सिम | डुअल सिम |
कनेक्टिविटी | Dual Band GNSS, NFC,Bluetooth v5.3 | Dual Band GNSS, NFC,Bluetooth v5.3 |
बैटरी | 4575 mAh फास्ट वायरलेस चार्जिंग | 5050 mAh फास्ट वायरलेस चार्जिंग |
आईफोन 15 से होगी टक्कर
कहा जा रहा है गूगल की लेटेस्ट सीरीज का सीधा मुकाबला एप्पल की आईफोन 15 सीरीज के साथ होगा। बता दें, एप्पल ने पिछले महीने सीरीज को पेश किया था। जिसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।