Saturday, November 23, 2024
HomeटेकGoogle Pixel 8 vs iPhone 15: ई-सिम वाले किस प्रीमियम स्मार्टफोन में...

Google Pixel 8 vs iPhone 15: ई-सिम वाले किस प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलते हैं बेहतर फीचर्स, क्लिक में समझें पूरा कंपेरिजन

Date:

Related stories

Google Maps: गूगल मैप के नए फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर आसान होगा सफर! EV चार्जिंग स्टेशन के साथ मिलेगी ये खास जानकारी

Google Maps: अनजान सड़के हों या अनजान शहर, हमारा सहारा बनता है गूगल मैप। इसकी मदद से हम अपनी यात्रा को आसान बनाते हैं और अपने तय डेस्टिनेशन तक भी आसानी से पहुंचते हैं।

Google Pixel 8 vs iPhone 15: अगर आप मार्केट में आए नए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेताब रहते हैं तो आपको एक बार उसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेना चाहिए। गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में इसके पिक्सल 8 फोन में क्या फीचर्स दिए गए हैं और क्या ये फोन एप्पल आईफोन 15 (Google Pixel 8 vs iPhone 15) से टक्कर लेता है। दोनों प्रीमियम फोन्स में क्या अंतर हैं, इस खबर में जानिए।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 की स्क्रीन

गूगल के इस लेटेस्ट फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। OLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। वहीं, आईफोन 15 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 1179 x 2556 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 60hz की रिफ्रेश रेट आती है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 का प्रोसेसर और ओएस

गूगल ने इस फोन में Google Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। ये फोन एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आता है। वहीं, आईफोन 15 में Apple A16 Bionic चिपसेट दी गई है और इसमें iOS v17 ओएस मिलता है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 में रैम और इंटरनल स्टोरेज

टेक कंपनी गूगल ने इस फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। वहीं, आईफोन 15 में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 का बैटरी पैक

गूगल ने अपने मोबाइल में 4575mah की बैटरी के साथ 27वाट का वायर्ड चार्जर दिया गया है। वहीं, आईफोन 15 में 3349mah की बैटरी के साथ 20वाट का फास्ट चार्जर आता है। दोनों ही फोन में यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी मिलती है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 का कैमरा मॉड्यूल

गूगल ने इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं, आईफोन 15 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड आता है। साथ ही 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 8 vs iPhone 15 के अन्य फीचर्स

गूगल के फोन में स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई-6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, गूगल कास्ट, IP68 डस्ट और वाटर रेसिसटेंस और ई-सिम की सुविधा मिलती है। वहीं, आईफोन 15 में डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर, ई-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फीचर्सGoogle Pixel 8 फोन की डिटेलiPhone 15 फोन की डिटेल
प्रोसेसरGoogle Tensor G3Apple A16 Bionic
स्क्रीन6.2 inches (15.75 cm)6.1 inches (15.49 cm)
बैटरी4575mah 3349 mAh
रियर कैमरा50 MP + 12 MP48 MP + 12 MP
सेल्फी कैमरा10.5MP 12 MP

यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here