Google Pixel 8A: टेक मार्केट में बड़ा नाम रखने वाली गूगल ने अक्टूबर महीने में ही अपनी नई पिक्सल सीरीज 8 को लॉन्च किया है। पिक्सल सीरीज 8 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अब कंपनी अपने अगले डिवाइस को लाने की तैयारियों में जुट गई है। जी हां, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में ए (Google Pixel 8A) मॉडल को जल्द ही पेश कर सकती है। इस वेरिएंट में काफी तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। इसका डिजाइन भी काफी दमदार रहने वाला है। जानें पूरी डिटेल।
Google Pixel 8A की लीक जानकारी
खबरों में दावा किया जा रहा है कि पिक्सल 8ए में थोड़े बहुत बदलाव किए जाएंगे। इस फोन में स्लीक डिजाइन और होरिजॉन्टल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.1 इंच की थिन बैजल के साथ फ्लेट डिस्प्ले और पंच होल स्क्रीन दी जाएगी। साथ ही पिक्सल 8 सीरीज की तरह ही इसमें भी कर्व्ड एजेस दिए जाएंगे। फोन के बैक में दो कैमरा सेंसर के साथ गूगल लोगो मिलेगा।
फीचर्स | Google Pixel 8A की डिटेल |
प्रोसेसर | Google Tensor G3 |
डिस्प्ले | 6.1 इंच |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 50MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 8MP |
Google Pixel 8A के संभावित फीचर्स
बताया जा रहा है कि गूगल के इस अपकमिंग फोन में Google Tensor G3 चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकती है। ये फोन 5000mah की बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इसमें यूएसबी सी टाइप सपोर्ट भी दिया जा सकता है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा।
Google Pixel 8A का अनुमानित कैमरा सेटअप
इसके अलावा इसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि ये 29490 रुपये के दाम पर लॉन्च हो सकता है। इस फोन को साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, गूगल की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।