Home टेक Google Pixel buds pro: नए कलर के साथ दिल चुराने आ रहे...

Google Pixel buds pro: नए कलर के साथ दिल चुराने आ रहे हैं गूगल के नए ईयरबड्स, देखते ही कहेंगे वाह!

Google Pixel buds pro: इन ईयरबड्स को 4 अक्टूबर को होने वाले गूगल इवेंट में नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। टिप्स्टिर पारस गूगलानी के मुताबिक ये पोर्सिलेन और स्काई ब्लू कलर में दस्तक देंगे, चलिए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

0
Google Pixel buds pro

Google Pixel buds pro:  टेक कंपनी गूगल इन दिनों अपकमिंग गूगल पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 series) पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार ब्रांड की यह चर्चित सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। हालांकि उससे पहले इसके कई जगह फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिनकी वजह से यूजर्स के बीच इस सीरीज को लेकर खासा एक्साइटमेंट पैदा हो गया है। इस सीरीज के साथ कंपनी संभावित तौर पर एक स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकती है। अब हाल ही में एक टिपिस्टर ने दावा किया है कि गूगल 4 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में Google Pixel buds pro भी पेश करेगा।

नए कलर में आ सकते हैं Google Pixel buds pro

टिपिस्टर पारस गुगलानी (Paras guglani) ने कहा है कि 4 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में कंपनी पिक्सल सीरीज के साथ Google Pixel buds pro को भी पेश करेगी। इन्हें नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो कि पोर्सिलेन और स्काई ब्लू हो सकते हैं। याद हो इन ईयरबड़्स को पिछले साल हुए गूगल इवेंट के दौरान पेश किया था हालांकि, कंपनी अब इस लाइनअप में दो और नए कलर जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि हाल ही में इसके प्रमोशन का एक पोस्टर भी कई टिप्सिटर्स के द्वारा शेयर किया गया था।

Google Pixel buds pro के फीचर्स और खुबियां

Google Pixel buds pro ईयरबड्स में मिलने वाली खासियतों की बात करें तो इनमें बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा मिलती है। ट्रिपल माइक सेटअप, ट्रांसपेरेंसी मोड और वॉल्यूम इक्वेलाइजर की सहुलियत भी ग्राहकों को दी जाती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट दिया जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इन्हें सिंगल चार्ज में करीब 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version