Home टेक Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5: किस फोल्डेबल Smartphone...

Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5: किस फोल्डेबल Smartphone में है ज्यादा दम, 1 मिनट में जानें दोनों का सटीक कंपैरिजन

0
Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5

Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5: भारत में मोबाइल का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश और विदेश की कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए फोन को पेश कर रही हैं। इसी बीच अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि किस फोन को खरीदना सही रहेगा तो आप इस खबर के जरिए दो फोन में एक अच्छी तुलना जान सकते हैं। जानिए किस फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5 को खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Google Pixel Fold के संभावित फीचर्स

Google Pixel Fold स्मार्टफोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। गूगल का ये फोन Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन की सबसे बड़ी बात है इसकी स्क्रीन, जो 7.6 inches (19.3 cm) की है। OLED डिस्प्ले के साथ आने से इसकी ताकत और  बढ़ जाएगी। ये  फोन Android 12 ओएस पर काम करेगा। इस दमदार फोन में 1840 x 2208 pixels का रेज्योलूशन दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा

वहीं, इसमें 120 Hz का नया रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 mAh की अच्छी बैटरी लाइफ दी जाएगी। साथ ही इसके रियर में 64 MP + 12 MP + 10 MP का ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 10 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि ये फोन मई 2023 में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में 12 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Samsung का ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन की सबसे खास बात है इसकी स्क्रीन, जो 7.8 inches (19.81 cm) की है। इसमें Dynamic AMOLED डिस्प्ले आने के साथ इसकी ताकत और बढ़ जाएगी। ये फोन Android 12 ओएस पर काम करेगा।

इस दमदार फोन में 1768 x 2208 pixels का रेज्योलूशन दिया जा सकता है। वहीं, इसमें रिफ्रेश रेट की कोई भी जानकारी नहीं है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 4700 mAh की दमदार बैटरी लाइफ दी जाएगी। साथ ही इसके रियर की तरफ 16 MP + 12 MP + 12 MP + 12 MP का क्वॉड कैमरा सैटअप दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि ये फोन जनवरी 2023 में पेश किया जा सकता है।

Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन की जानकारी

FeaturesGoogle Pixel FoldSamsung Galaxy Z Fold 5
RAM8 GB12GB
Storage128 GB256 GB
ProcessorGoogle Tensor G2Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery4500 mAh4700 mAh
OSAndroid 12Android 12
Screen Size7.6 inches (19.3 cm)7.8 inches (19.81 cm)
Rear Camera64 MP + 12 MP + 10 MP16 MP + 12 MP + 12 MP + 12 MP
Front Camera10 MP12 MP
Resolution1840 x 2208 pixels1768 x 2208 pixels
Refresh Rate120 Hz
Connectivity4G4G
Price145690165000

­Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version