Google Pixel Smart Watch : यूथ के बीच स्मार्ट वॉच को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है वो कॉलिंग से लेकर वो हर काम घड़ी से ही करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें स्मार्टफोन निकालना पड़ता है। यूजर्स की बढ़ती हुई इसी डिमांड को देते हुए कंपनी गूगल अपनी Google Pixel Smart Watch में एक ऐसे फीचर को लेकर आ रही है जो यूजर के बीमार पड़ने पर या फिर बेहोश होने पह तुरंत ही एंबुलेंस को बुला लेगी। कंपनी अपनी स्मार्ट वॉच में एक नया फीचर जोड़ने जा रही है। पिक्सल वॉच के लिए version 1.1 का अपडेट वर्जन आ चुका है। जिसमें Fall Detection का फीचर्स दिया गया है जो कि, तीन स्टेप में काम करता है।
Google Pixel Smart Watch का नया फीचर
अगर किसी यूजर को आपातकाली स्थिति में अस्पताल की जरूरत पड़ती है तो ये स्मार्ट वॉच सबसे पहले शुरुआत में यूजर्स के रिस्पोंड को चेक करेगी उसके बाद आपातकाल सर्विस सेंटर पर लोकेशन और एंबुलेंस के लिए कॉल इस स्मार्ट वॉच से ही लग जाएगा। इसके साथ ही अगर यूजर बेहोश हो जाता है तो यूजर्स के गिरने के बाद 30 सेकेंड का ये घड़ी इंतजार करेगी और फिर वाइब्रेट और साउंड के साथ एक अलार्म बजाएगी। जिससे लोगों को पता चल जाएगा कि, यूजर को अस्पताल की जरूरत है।
लोगों की जान बचाएगी Google Pixel की ये Smart Watch
गूगल अपनी इस स्मार्ट के जरिए सबसे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान, ताइवान और ब्रिटेन जैसे देशों में अपनी सर्विस देगी उसके बाद वह दुनिया के अन्य देशों में इस इमरजेंसी फीचर सुविधा को शुरू करेगी। safety and Emergency फीचर का अभी भारतीय लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। Google Pixel Smart Watch का ये फीचर कई सारे लोगों की जान को बचाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।