Home टेक Google Search और Amazon का होने वाला है खात्मा? कंपनी के को-फाउंडर...

Google Search और Amazon का होने वाला है खात्मा? कंपनी के को-फाउंडर Bill Gates ने दी जानकारी

0

Bill Gates on Google Search: दुनिया का सबसे मशहूर सर्चिंग प्लेटफॉर्म या सर्च इंजन Google को लेकर कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एक अहम जानकारी दी है। इस जानकारी में बताया गया है कि, जल्द ही Google के खात्मे का समय पास आ रहा है। बिल गेट्स ने बताया कि “इसी रफ्तार से अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार होता रहा, तो आने वाले दिनों में गूगल सर्च और अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म की छुट्टी हो जाएगी।” उन्होंने कहा आने वाला समय रोबोट का है। तो आइए इसकी पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा OnePlus का 11 5G Marble Odyssey स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर और 100W की फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

भविष्य में रोबोट लेंगे इंसानों की जगह

बिग गेट्स ने Google सर्च को लेकर कहा कि “अगर नया AI टूल इंसानों के सोचने का पैटर्न, उनकी जरूरतों और फीलिंग को पढ़ सकता है, तो यह इंसानों के विहेवियर को बदल सकता है।” उन्होंने आगे कहा है कि “आने वाले दिनों में एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम आएंगे, जिससे इंसानों को किसी वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में गूगल सर्च जैसे और अमेजन जैसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी।”

लोगों की नौकरियां होंगी खतरे में

गेट्स ने बढ़ते AI के प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “इससे ब्लू कॉलर जॉब पर खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि रोबोट की वजह से इंडस्ट्रियल कामकाज सस्ता हो जाएगा। इससे AI की मदद से सटीक और क्वॉलिटी कंटेंट क्रिएट किया जा सकेगा।” गेट्स के अलावा कई AI एक्सपर्ट भी इसके बेतहाशा इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि “AI आने वाले समय में चिंता का विषय बन सकता है और इससे इंसानों की नौकरियां जानें का खतरा है। बता दे की इसको लेकर भारत सरकार ने AI रेगुलेशन के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है।

बिल गेट्स ने किया 10 बिलियन डॉलर का निवेश

इसके अलावा बिल गेट्स ने कहा है कि “Microsoft AI के मामले में लीड कर सकता है। बता दें कि OpenAI के ChatGPT में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। Microsoft ने MS Word, Excel, PowerPoint और Outlook के साथ ChatGPT को सपोर्ट शुरू कर दिया गया है।”

ये भी पढ़ें: इन फीचर्स के दम पर क्या Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को क्या  टक्कर दे पाएगा Google Pixel 8 Pro फोन, यहां जानें दोनों हैंडसेट की डीटेल्स

Exit mobile version