Equator 0.75 Inverter AC: अगर आप कोई ऐसा एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिसे आप अपने साथ कहीं ले जा सकते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर Equator कंपनी का 0.75 वाला पोर्टेबल इनवर्टर AC खरीद सकते हैं। इस एसी पर 41 प्रतिशत की छूट के साथ कई तरह के आफर भी दिए जा रहे हैं। यह पोर्टेबल एसी यूनिट ऑन-द-गो कूलिंग के लिए यानी कहीं भी आप इस एसी से हवा खा सकते हैं। इसकी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी कम बिजली और धीमे शोर से इसका संचालन करती है। आप एसी को आप अपने हिसाब से सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे कमरे का तापमान और पंखे की स्पीड सेट कर सकते हैं। तो आइए इस Equator कंपनी के 0.75 Ton वाले Portable Inverter AC की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर
Equator 0.75 टन पोर्टेबल इनवर्टर एसी की स्पेसिफिकेशन
Color | Silver |
BEE Rating Year | 1 |
Capacity in Tons | 0.75 Ton |
Type | Portable |
Model Name | OAC2500 |
Brand | Equator |
Equator 0.75 टन पोर्टेबल इनवर्टर एसी की कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर ये एसी 49000 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन आप ये एसी 41 फीसदी छूट के साथ केवल 28490 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एसी Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का 1500 रुपये तक ऑफ मिल सकता है। ऐसे ही कई बैंक ऑफर भी इस पर दिए जा रहे हैं। ऐसे ही IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसकी पेमेंट करने पर भी 10 फीसदी का 1250 रुपये तक ऑफ भी मिल सकता है। इस एसी को आप 974 रुपये की शुरूआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस एसी पर कई तरह के और भी बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं और इनकी ज्यादा जानकारी के लिए आप Flipkart पर जाएं। ये एसी Flipkart पर Equator 0.75 Ton Portable Inverter AC – Silver (OAC2500) के नाम से रजिस्टर्ड है। Flipkart पर मिल रहा ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!