Home टेक मार्केट में तहलका मचाने इस दिन आ रहा है Redmi 12, कीमत...

मार्केट में तहलका मचाने इस दिन आ रहा है Redmi 12, कीमत से लेकर शानदार फीचर्स तक देखें सबकुछ

0

Xiaomi Redmi 12: Xiaomi कंपनी का Redmi 12 स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने को तैयार है, मगर कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग डेट की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च होने से पहले इस फोन के एक नए लीक से लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। Dealabs की रिपोर्ट के मुताबिक इस आने वाले स्मार्टफोन की रैम, स्टोरेज और कीमत की जानाकारी का सामने आई हैं। तो आइए Redmi 12 की अनुमानित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में देखते हैं।

ये भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन वाले Equator 0.75 टन के पोर्टेबल Inverter AC को खरीदने का शानदार मौका, मिल रही 41 फीसदी की छूट

Redmi 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन

आगामी Redmi 12 स्मार्टफोन में 6.79-इंच की IPS TFT स्क्रीन मिलने की उम्मीद है और इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में Mediatek Helio G88 चिपसैट दिया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 5000Mah की बैटरी और 18W की चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकती है। Redmi 12 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह डिवाइस Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। 

ProcessorMediatek Helio G88
Battery5000Mah
Charging18W
Camera50MP + 8MP + 2MP + 8MP Front
OSAndroid 12, MIUI 13
Display6.79 IPS TFT

Redmi 12 की कीमत

Redmi 12 स्मार्टफोन यूरोप में 2 जून को लॉन्च होगा और इसे EUR 199 यानी लगभग Rs 17700 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन तीन ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। बात करें स्टोरेज की तो इस डिवाइस में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Exit mobile version