Saturday, November 23, 2024
Homeटेक38999 रुपये वाले OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन को 16949 रुपये में खरीदने...

38999 रुपये वाले OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन को 16949 रुपये में खरीदने का जबरा मौका! जल्दी करें

Date:

Related stories

OnePlus 10R 5G: इस महीने की शुरूआत में वनप्लस ने अपने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R को बाजार में लॉन्च किया है। जिसके बाद से लोग इन फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन भी OnePlus कंपनी का है और लोगों ने इस फोन को भी काफी पसंद किया था। जिन लोगों को कम कीमत में 5G फोन खरीदना है तो उनके लिए OnePlus 10R 5G एक अच्छा ऑप्शन है। तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारियां और पढ़िये इसकी कितनी है कीमत। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: TCL 32 INCH HD SMART TV को मात्र 439 रूपए की EMI पर आज ही लाएं घर, जल्दी करें

OnePlus 10R 5G Specification

Processor Mediatek Dimensity 8100-Max (5 nm)
Display 6.7 inches, Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
OS Android 12, upgradable to Android 13, OxygenOS 13
MAIN CAMERA Triple 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
8 MP, f/2.2, 15mm, 120˚ (ultrawide)2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA Single 16 MP, f/2.4, 26mm (wide)
BATTERY Type Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 80W wired, 1-100% in 32 min (advertised

बता दें कि वनप्लस का यह फोन भारत में पिछले साल अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही 6.7 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैम सेटअप भी आता है फोन की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

OnePlus 10R 5G की कीमत

अमेजन पर OnePlus 10R 5G का 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 10% डिस्काउंट मिल रहा है और इस मिल रही छूट के बाद आप इस स्मार्टफोन को 34999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्चफोन की असल कीमत 38999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Citi Bank या HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके साथ ही Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 7.5 प्रतिशत का (1500 रुपये तक) कैशबैक भी मिल सकता है।

वहीं इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे आप 18050 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। इस ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर इस स्मार्टफोन की कीमत 16949 रुपये हो जाती है। इसके अलावा जिसे जिन लोगों को यह स्मार्टफोन ईएमआई पर खरीदना हैं तो वे इसकी मात्र 1672 रुपये प्रति माह की शुरूआती EMI बनवाकर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories