Home टेक LG और Panasonic के इन Split AC को  मात्र 1400 रुपये में...

LG और Panasonic के इन Split AC को  मात्र 1400 रुपये में कैसे खरीदें? खुलते ही रूम को बना देंगे शिमला!

0

LG Split Inverter AC vs Panasonic Split Inverter AC: उत्तर भारत में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और थोडे दिनों बाद भीषण गर्मी पड़ने लगेगी जिससे बचने क लिए लोगों को एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप भी पड़ने वाली भीषण गर्मियों से बचने के लिए एसी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। इन दिनों कई एसी काफी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और अगर आपको 1.5 टन का कोई एसी खरीदना है तो आपके लिए LG कंपनी का 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC White PS-Q19BNZE या Panasonic का 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC CS/CU-TU18YKY-1 में से कोई एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तो आइये जानते हैं इन दोनों एसी के बारे में।

ये भी पढ़ें: बाजारों में तहलका मचाने इस दिन आ रहे SAMSUNG GALAXY A34 और A54, फीचर्स और लुक पर हार जाएंगे दिल

 

LG Split Inverter AC vs Panasonic Split Inverter AC Specifications

Specification LG Split Inverter AC Panasonic Split Inverter AC
Brand LG Panasonic
Model Name PS-Q19BNZE CS/CU-TU18YKY-1
Type Split Split
Capacity in Tons 1.5 Ton 1.5 Ton
Star Rating 5 Star BEE Rating 5 Star BEE Rating
BEE Rating Year 2022 2022
Color White White
Cooling Capacity 5000 W 5100 W
Compressor Dual Rotary Rotary
Refrigerant R – 32 —-
Condenser Coil Copper Copper
Power Consumption 5800 W 1435 W
Warranty 1 Year on Product, 5 Years on PCB and 10 Years on Compressor from LG 1 Year Comprehensive Warranty on Product and 10 Years on Compressor

 

LG Split Inverter AC vs Panasonic Split Inverter AC की कीमत में अंतर

बात करें इन दोनों एसी की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह दोनों एसी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। LG कंपनी के 1.5 टन Split Inverter AC की कीमत मिल रही 46 फीसदी छूट के बाद 42999 रुपये है और इसकी असल कीमत 75990 रुपये है। वहीं Panasonic का 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC को आप 40900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 32 फीसदी की छूट मिल रही है और यह 60400 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। इसके अलावा इन दोनों एसी को आप 1400 रुपये की कीमत पर भी खरीद सकते हैं।

1400 रुपये में ऐसे खरीदें एसी

कीमत के अलावा इन दोनों एसी पर कई अन्य तरह के डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसके बारे में आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही LG Split Inverter AC को आप 1470 रुपये की 36 महीने के लिए EMI बनवाकर भी खरीद सकते हैं। वहीं Panasonic Split Inverter AC को भी आप 1398 रुपये महीने की 36 महीने के लिए EMI बनवाकर ले सकते हैं। इसके साथ ही दोनों एसी की 36 महीनो की EMI पर 14 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version