Monday, December 23, 2024
HomeटेकHaier ने लॉन्च किया 5 स्टार Kinouchi AC, कम बिजली खाकर रूम...

Haier ने लॉन्च किया 5 स्टार Kinouchi AC, कम बिजली खाकर रूम को 10 सेकेंड में बना देगा शिमला!

Date:

Related stories

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

Haier AC: कुछ दिनों में गर्मियां दस्तक देने वाली हैं ऐसे में AC की मांग बढ़ जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए हाइअर कंपनी ने अपने बेहतरीन एसी को लॉन्च कर दिया है। अगर इस गर्मी आप भी बढ़िया एसी खरीदना चाहते हैं तो आप हाइअर की 5 स्टार Kinouchi एसी के बारे में विचार कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन एसी है। यह 10 सेकेंड में कमरे को ठंडा कर सकती है। इसके साथ ही ये बिजली की खपत 65 फीसदी तक कम करेगा।

Haier Kinouchi 5 Star Heavy Duty Pro Air Conditioner

यह हाइअर ड्यूटी प्रो एयर को हाइअर के स्मार्ट ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको इसकी सफाई करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह अपने आप को खुद ही साफ कर लेता है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन का नाम दिया है और कंपनी इसे लेकर 99.9 प्रतिशत स्टरलाइजेशन का दावा भी करती है। एसी खुद को साफ कर लेती है और इसकी गंदगी फोम के रूप में बाहर आ जाती है।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 के नाम से लेकर डिजाइन तक में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, खरीदने की सोच रहे हैं तो जरूर जान लें

ये फीचर्स हैं शामिल

कंपनी ने इस एसी में सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दिया है जिससे कंपनी दावा करती है कि इस फीचर की मदद से 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान वाले कमरे को मात्र 10 सेकेंड में ठंडा कर सकता है। इसमें इन्वर्टर टेक्नोलोजी भी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से आपका एसी साधारण एसी के मुकाबले बिजली की खपत को 65 प्रतिशत कम कर सकती है। इस एसी को स्मार्टफोन की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे हाइअर ऐप के जरिए 7 दिनों के लिए कूलिंग को शेड्यूल किया जा सकता है।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि नए Haier Kinouchi Heavy Duty Pro 5 Star AC की कीमत 47990 रुपए निर्धारित की गई है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल से भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories