Monday, December 23, 2024
HomeटेकHonor 90 Series के लॉन्च होने से पहले ही सामने आए हाईटेक...

Honor 90 Series के लॉन्च होने से पहले ही सामने आए हाईटेक फीचर्स, मिलेगा 200MP का कैमरा और 90W का फास्ट चार्जर

Date:

Related stories

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम! आखिर क्यों किसानों के नेता कहे जाते हैं Chaudhary Charan Singh?

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम पारित कराना, कृषि उपज को आयकर दायरे से बाहर रखना। ये सभी निर्णय पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने लिए थे। इसके अतिरिक्त भी चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए कई मिसाल कायम किए जिसके कारण उन्हें किसानों का नेता कहा जाता है।

Honor 90 Series: स्मार्टफोन उद्योग में कई कंपनियां अपने नए फोन को लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में चीन के कई फोन निर्माताओं के नाम शामिल हैं। ऐसे में फोन मार्केट की जानी-मानी कंपनी ऑनर भी जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लाने वाला है। Honor 90 Series को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ऑनर कंपनी की इस नई सीरीज को Honor 80 सीरीज का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है।

Honor 90 Series करेगी धमाका

Honor 90 Series में दो मॉडल उतारे जा सकते हैं। इसमें Honor 90 और Honor 90 Pro शामिल है। इस सीरीज को कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। साथ ही फोन का बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आ सकता है। इस सीरीज की कई तस्वीरे से पता चलता है कि इसमें कर्व्ड एजेस डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। Honor 90 में कैमरा मॉड्यूल ड्यूल सर्कल शेप में आएगा। Honor 90 Pro मॉडल में हेक्सागोनल शेप मॉड्यूल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

Honor 90 Series के संभावित स्पेक्स

Honor 90 में 6.67 इंच की OLED स्क्रीन दी जाएगी। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। ये फोन एंड्रॉइड 14 के नए ओएस के साथ आएगा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का सेंसर दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

फीचर्सHonor 90 Series
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
स्क्रीन6.67 इंच
ओएसएंड्रॉइड 14
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120 Hz

Honor 90 Series की अनुमानित कीमत

दावा किया जा रहा है कि इसमें पावर के लिए 5000mah की बैटरी और 90W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इस सीरीज में 16GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसकी कीमत को लेकर अलग-अलग दावे हैं। कहा जा रहा है कि इसे 32990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है। ऑनर की ये नई सीरीज 29 मई को चीन में लॉन्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories