Monday, December 23, 2024
HomeटेकHindware 46 L Room vs Bajaj 36L Personal Air Cooler में से...

Hindware 46 L Room vs Bajaj 36L Personal Air Cooler में से कौन देगा ज्यादा फास्ट कूलिंग, जान लीजिए ये बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Hindware 46 L Room vs Bajaj 36L Personal Air Cooler: इस वक्त गर्मी का सीजन अपने चरम पर बना हुआ है। हर किसी के लिए इस भीषण गर्मी को बर्दाश्त करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर को ठंडा करने की सोच रहे हैं, मगर बजट कम होने की वजह से एयर कंडीशनर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप एयर कूलर खरीद सकते हैं। इस खबर में जानिए दो एयर कूलर Hindware 46 L Room Air Cooler vs Bajaj 36L Personal Air Cooler के बीच अंतर।

Hindware 46 L Room Air Cooler

Hindware कंपनी के इस एयर कूलर में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। ये 46  लीटर के वॉटर टैंक के साथ आता है। ये एक कमरे को ठंडा करने के लिए काफी है। इस कूलर में Honeycomb कूलिंग मीडिया तकनीक दी गई है। इसमें स्पीड कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसमें 9 फीट का एयर थ्रो मिलता है। दावा है कि ये 270 sq.ft तक की जगह को कूलिंग दे सकता है। इसकी बॉडी थर्मोप्लास्टिक है। इसमें ओसिलेटिंग फंक्शन भी मिलता है।

फीचर्सHindware 46 L Room Air Cooler (Cruzo)
Model46 L Room Air Cooler (Cruzo)
Cooling MediaHoneycomb
Blower/FanFan
Air Delivery2250 CFM

ये भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन वाले Equator 0.75 टन के पोर्टेबल Inverter AC को खरीदने का शानदार मौका, मिल रही 41 फीसदी की छूट

Bajaj 36L Personal Air Cooler

बजाज कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट काफी शानदार तरीके से डिजाइन करती है। बजाज के Bajaj 36L Personal Air Cooler में काफी बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। 36 लीटर का Personal Air Cooler मिलता है। इस कूलर में Honeycomb कूलिंग मीडिया तकनीक दी गई है। इसमें 3 नंबर स्पीड दी गई है। इस कूलर की एयर थ्रो दूरी 30 फीट है। साथ ही ये कूलर 151 Sq.Ft. के एरिया को ठंडा करने में सक्षम है। बजाज ने इस एयर कूलर का मटिरियल प्लास्टिक का दिया है। इसमें 5 कस्चर व्हील का स्पोर्ट दिया गया है। इसमें काफी तरह के इंडीकेटर दिए गए हैं।

फीचर्सBajaj 36L Personal Air Cooler (PX 97 Torque)
ModelPlatini PX 97 Torque
Air Delivery2000 CFM
Motor Speed1360 rpm
Castor WheelsYes

Air Cooler की कीमत

Hindware 46 L Room Air Cooler की कीमत 5499 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वहीं, Bajaj 36L Personal Air Cooler की कीमत 5549 रुपये है। इसे अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। अगर आप किसी भी एयर कूलर को खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले अपनी पसंद और बजट का ध्यान रखना होगा। इसके बाद सारी सही जानकारी जुटाकर ही सही चुनाव करें।

ये भी पढ़ें: हाईटेक वॉयस कमांड फीचर के साथ आई TVS Raider 125 Special Edition, पेट्रोल पंप ढूंढने में होगी आसानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories