Home टेक Hitachi के इस 1.5 T 3 Star Split Inverter AC के सामने...

Hitachi के इस 1.5 T 3 Star Split Inverter AC के सामने गर्मी भी कांपती है थर-थर! मात्र 4,055 रुपए में कैसे खरीदें

0

Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC: गर्मियां अभी से ही परेशान करने लगी हैं। ऐसे में लोग  गर्मी से बचने के लिए अच्छे एसी, पंखे और कूलर की तलाश में जुट गए हैं। अगर आप भी गर्मी से बचने का कोई अच्छा विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं। जिसे जानने के तुरंत बाद आप इस जबरदस्त एसी को खरीद लेंगे। आपको बता दें, Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC पर flipkart 38 फीसदी का ऑफर दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 1.5 T 3 Star Split Inverter AC 59700 रुपए की जगह 36490 रुए में पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आप CICI and HDFC Debit/Credit cards और  DBS Bank Debit and Credit Card से पेमेंट करते हैं तो इस एसी पर आपको 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करके आप 5 फीसदी की भी बचत कर सकते हैं। अगर आपका  बजट बहुत ही कम हा तो आप 4,055 रुपए  की  EMI बनवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना पड़ेगा। Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC कुछ ही सेकेन्ड्स में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है। ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

Also Read: Handwriting Tips: बच्चों की गंदी हैंड राइटिंग को ऐसे बनाएं सुंदर, आज ही अपनाएं ये टिप्स

Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC के फीचर्स

फीचर्स Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC – White
बिजली की बचत For energy savings upto 15% (compared to Non-Inverter 1 Star)
ऑटो स्टार्ट No need to manually reset the settings post power-cut
कूलिंग Energy efficient, best in class cooling with easy maintenance.
बॉक्स 1 Indoor Unit, 1 Outdoor Unit, Installation Kit, User Manual, Remote, 2 Batteries
टाइप Split
कंप्रेसर Tropical Rotary Compressor

Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC में क्या है?

Hitachi के इस 1.5 T 3 Star Split Inverter AC को खरीदने का ये सबसे बेस्ट ऑफर है। जिसका लाभ आप Flipkart  से उठा सकते हैं। कंपनी दो साल का वारंटी के साथ ये एसी दे रही है। अगर आपको गर्मी से बचना है तो आप इसे बहुत ही कम दाम में जल्द से जल्द खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Also Read: Venue vs Brezza: हुंडई वेन्यू एसयूवी या ब्रेजा एसयूवी, इनमें से कौन सी आपके लिए बेहतर हैं

Exit mobile version